Microsoft ने लॉन्च किया विंडोज 365, किसी भी डिवाइस पर चलेगा Windows OS

Microsoft ने लॉन्च किया विंडोज 365, किसी भी डिवाइस पर चलेगा Windows OS

प्रेषित समय :07:39:34 AM / Sat, Jul 17th, 2021

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक नए प्रोडक्ट विंडोज 365 (Windows 365) की घोषणा की. इस विंडोज को आप वेब ब्राउजर के जरिए भी एक्सेस कर सकते है. माइक्रोसॉफ्ट के लक्ष्य कि हर कंप्यूटर सिस्टम पर उनका विंडो रन करे. इस लक्ष्य के तहत अब कंपनी अपने पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 और विंडोज 11 को वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस देने की योजना बना रही है. क्लाउड कंप्यूटिंग और स्टे फ्रॉम होम के नए संस्करण में कंपनी कॉर्पोरेट सेक्टर को अब क्लाउड कंप्यूटर योजना के तहत अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को वेब ब्राउज़र के जरिए एक्सेस का ऑप्शन दे रही है. यह फीचर्स विभिन्न सब्सक्रिप्शन पैकेज में कंपनियों के लिए उपलब्ध रहेगा.

माइक्रोसॉफ्ट के जनरल मैनेजर वांगुई मकलेवी ने बताया, "विंडोज 365 इंस्टेंट बूट एक्सपीरियंस फीचर्स प्रदान करेगा. यह इंस्टैंट बूट अप कंपनी के एम्प्लॉई को विंडोज का एक्सेस किसी भी डिवाइस पर देगा जो वेब ब्राउजर को सपोर्ट करता है.'' हालांकि विंडोज 10 और विंडोज 11 कंप्यूटर पर बेहतरीन सर्विस देते हैं, लेकिन कंपनी अन्य कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि Mac OS, लाइनक्स, iPads और यहां तक की एंड्रायड डिवाइस को टारगेट करने के लिए यह दांव लगा रही है. माइक्रोसॉफ्ट 365 संस्करण किसी भी भी डिवाइस से इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमे मॉडर्न वेब ब्राउजर जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट की ही Edge ब्राउजर या फिर गूगल क्रोम ब्राउजर का सपोर्ट हो.

माइक्रोसॉफ्ट के इस नए वर्जन को उपयोग करने के लिए आपके डिवाइस में मिनिमम 2 GB रैम और 64 GB से लेकर 256 GB का इंटरनल स्टोरेज होना चाहिए. कंपनी इस विंडोज के दो संस्करण मार्केट में उतारेगी जो कि बिजनेस और इंटरप्राइजेज होगा. यह विंडोज केवल बिजनेस के लिए उपलब्ध होगा. इन दोनों वर्जन के लिए 12 कॉन्फिगरेशन की जरुरत पड़ेगी और कोई भी बिजनेस इन दोनो में से किसी का भी चुनाव कर सकता है. कंपनी इस फीचर्स की शुरुआत 2 अगस्त से करने जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ते Laptop खरीदने का शानदार मौका, Asus ने भारत में लॉन्च किए 6 नए लैपटॉप

Microsoft ने लॉन्च किया Windows 365, आपका स्मार्टफोन भी करेगा कंप्यूटर का काम

मार्केट में लॉन्च हुआ एपल की तरह दिखने वाला Timex का स्मार्टवॉच

भारत में कल लॉन्च होने जा रहे Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन

1971 के युद्ध की जीत के जश्न पर Jawa Motorcycles के दो नए कलर हुए लॉन्च

अब आपके मोबाइल पर दिखाई देगी लोकसभा की कार्यवाही: जल्द लॉन्च किया जायेगा एप

Leave a Reply