वॉर जोन में बताकर आएं पत्रकार...फोटो जर्नलिस्ट की हत्या से तालिबान का इनकार

वॉर जोन में बताकर आएं पत्रकार...फोटो जर्नलिस्ट की हत्या से तालिबान का इनकार

प्रेषित समय :10:12:11 AM / Sat, Jul 17th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान के कंधार में तालिबानियों और अफगान सैनिकों के बीच जारी खूनी झड़प को कवर करने के दौरान भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है. इस हत्या में तालिबान का हाथ होने की खबरों के बीच तालिबान ने इसकी जिम्मेदारी से साफ इनकार कर दिया है. तालिबान ने कहा है कि वह नहीं जानता कि भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी कैसे मारा गया. साथ ही उसने अफगानिस्तान के कंधार में अपने लड़ाकों और अफगान बलों के बीच संघर्ष के दौरान पुलित्जर पुरस्कार विजेता पत्रकार की मौत पर खेद व्यक्त किया. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया, 'हमें नहीं पता कि  पत्रकार किसकी गोलीबारी में मारा गया. हम नहीं जानते कि उनकी मृत्यु कैसे हुई”.

मुजाहिद ने बताया “युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी पत्रकार को हमें सूचित करना चाहिए. हम उस विशेष व्यक्ति की उचित देखभाल करेंगे". हमें भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मृत्यु के लिए खेद है. हमें खेद है कि पत्रकार हमें सूचित किए बिना युद्ध क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं." समाचार एजेंसी ने एक अफगान कमांडर का हवाला देते हुए बताया था कि शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ सीमा पार के पास अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच झड़प को कवर करते हुए रॉयटर्स के पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई थी. वह 38 साल के थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी धमकी, तालिबान पर हमला किया तो करेगा जवाबी कार्रवाई

अफगानिस्तान :कंधार में बढ़ी तालिबान की पकड़, भारत ने सारे राजनयिकों और स्टाफ को बुलाया वापस

अमेरिका की जिम्मेदारी नहीं है अफगानिस्तान, खुद करे पुनर्निर्माण: जो बाइडेन

अमेरिका की जिम्मेदारी नहीं है अफगानिस्तान, खुद करे पुनर्निर्माण: जो बाइडेन

तालिबान ने किया दावा- अफगानिस्तान का 85 प्रतिशत इलाका हमारे कब्जे में

अफगानिस्तान: तालिबान का दावा, व्यापार के सबसे बड़े इलाके पर जमाया कब्जा

Leave a Reply