जबलपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के नागपुर मंडल अंतर्गत जबलपुर-नैनपुर रेलखंड के घंसौर में आज शनिवार 17 जुलाई की सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया, जब बिजलीघर के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसके कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गये. इस घटना में रेल ट्रेक, स्लीपर व ओएचई लाइन को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना की खबर लगते ही नैनपुर व गोंदिया से दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह कोयला की मालगाड़ी जबलपुर से घंसौर स्थित ताप विद्युत गृह के लिए रवाना हुई, सुबह 10 बजे के लगभग जब घंसौर स्टेशन से बिजली घर ले जाने के लिए यह मालगाड़ी खड़ी थी, तभी अचानक मालगाड़ी के कई डिब्बे अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगे और क्रांसिंग पर पटरी से उतर कर पलट गये. इस घटना में ओएचई लाइन, पोल, रेल पांत व स्लीपर को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना की जानकारी लगते ही नागपुर से अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है, वहीं दुर्घटना राहत गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर गिरे डिब्बों को हटाने का काम व ट्रेक, ओएचई लाइन को दुरस्त करने का काम देर रात तक करती रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे अब हिल्सा मछली के जरिए पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रहा
रेलवे रेजिडेंशियल और कमर्शियल उपयोग के लिए 99 साल की लीज पर देगा प्राइम लोकेशन की जमीन
वाराणसी को मिला तोहफा, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन बना बनारस
गुजरात: अब एयरपोर्ट जैसा होगा रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
रेलवे अब स्टेशनों के कूड़ा- कचरे से करेगा कमाई, लागू किया अनोखा प्रोजेक्ट
बिहार: ट्रैक तक आया बाढ़ का पानी, रेलवे ने रद्द की बिहार जाने वाली ये ट्रेनें
लखनऊ में अंग्रेजों के जमाने की बनी 780 रेलवे कालोनियों को ढहाया जाएगा
Leave a Reply