संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम, शांतिपूर्ण ढंग से स्वस्थ और सार्थक चर्चा होनी चाहिए

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम, शांतिपूर्ण ढंग से स्वस्थ और सार्थक चर्चा होनी चाहिए

प्रेषित समय :15:19:41 PM / Sun, Jul 18th, 2021

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले संसद में सर्वदलीय बैठक की. कल यानी 19 जुलाई से 13 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र चलेगा. जानकारी के अनुसार कल से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में 2 वित्तीय विधेयक सहित 31 विधेयक पेश किए जा सकते हैं.

इस बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि करीब 33 पार्टी के 40 से ज्यादा नेताओं ने चर्चा में भाग लिया और किस विषय पर चर्चा होनी चाहिए उन्होंने इसका सुझाव भी दिया. प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से स्वस्थ और सार्थक चर्चा होनी चाहिए.

इस बैठक में शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल भी शामिल हुईं. कृषि कानूनों के विरोध में उन्होंने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. बैठक के बाद हरसिमरत कौर ने कहा कि आज सभी पार्टियों ने कहा कि किसान आंदोलन एक बड़ा मुद्दा है और इसको हल किया जाए. सदन तब चलेगा जब लोगों के मुद्दों को हल किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिसंबर तक मिलेंगे 500 झुग्गीवासियों को दिल्ली में फ्लैट, देनी होगी मामूली रकम

उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में हो सकता है नेतृत्व परिवर्तन: सीएम येदियुरप्पा को बुलाया गया दिल्ली

सिद्धू को कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली बुलाया, आज हो सकता है बड़ा ऐलान

जब तक टीकाकरण पूरा नहीं हो जाता दिल्ली में नहीं खुलेंगे स्कूल: सीएम केजरीवाल

दिल्ली में प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए TC की जरूरत नहीं

दिल्ली में प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए TC की जरूरत नहीं

Leave a Reply