उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया तोहफा, अब मिलेगी सैलरी

उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया तोहफा, अब मिलेगी सैलरी

प्रेषित समय :12:06:22 PM / Sun, Jul 18th, 2021

देहरादून. पिछले 5 महीने से सैलरी के लिए परेशान रोडवेज कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों की सैलरी के लिए 34 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी. इस बात को लेकर रोडवेज कर्मचारी काफी उत्साहित हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के लिए संवेदनशील है. उनकी समस्याओं को लेकर भी तत्पर है.  काफी लंबे समय से सैलरी के लिए परेशान रोडवेज कर्मचारी कई बार आंदोलन की चेतावनी दे चुके थे. कई बार उनकी सैलरी का मुद्दा उठ चुका है.

लेकिन जब वहां से समाधान नहीं निकला तो शासन स्तर पर रोडवेज कर्मचारियों ने फिर से मांग ऊंची की थी. इस पर परिवहन सचिव की तरफ से उन्हें जल्द सैलरी दिलवाने का आश्वासन दिया गया था. इस पर आज मुहर लगते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 34 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है.

गौरतलब है कि कोरोना के कारण बसों का संचालन न होने से परिवहन निगम को घाटा होने लगा. इस वजह से कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा था. 14 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में इस पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन विषय के संबंध में सहायता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया था.

इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए पहली- किश्त 34 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सिद्धू को कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली बुलाया, आज हो सकता है बड़ा ऐलान

जब तक टीकाकरण पूरा नहीं हो जाता दिल्ली में नहीं खुलेंगे स्कूल: सीएम केजरीवाल

उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में हो सकता है नेतृत्व परिवर्तन: सीएम येदियुरप्पा को बुलाया गया दिल्ली

देश के अधिकांश राज्यों में सक्रिय हुआ मानसून, उत्तराखंड और यूपी में अति बारिश की संभावना

उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा पर रोक के बाद तीर्थ यात्रियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी

आईएमए ने लिखा उत्तराखंड के सीएम धामी को पत्र: की कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने की मांग

सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड में भी किया मुफ्त बिजली और पुराने बिल माफ करने का वादा

Leave a Reply