भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इन दिनों एमपी में सीएम बदलने की चर्चा छेड़ दी है. रविवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि एमपी में सीएम बदले जा सकते हैं. लोगों से संभावित नामों के बारे में पूछा था. साथ ही कहा था कि अगर आप लोगों नहीं बताएंगे तो मैं कल (सोमवार को) बता दूंगा. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में आज दो नामों का जिक्र किया है, दोनों चौंकाने वाले हैं.
अब मप्र भाजपा में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 19, 2021
मोदी जी के उम्मीदवार
प्रल्हाद पटेल
व संघ के उम्मीदवार
बीडी शर्मा
बाक़ी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है।
मामू का जाना तय।
दिग्विजय सिंह सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा है कि अब एमपी बीजेपी में मुख्यमंत्री के लिए केवल दो ही उम्मीदवार दौड़ में रह गए हैं. मोदी जी के उम्मीदवार प्रहलाद पटेल और संघ के उम्मीदवार बीडी शर्मा. बाकी उम्मीदवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है. उसके बात उन्होंने लिखा है कि मामू का जाना तय। दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम बदलने की चर्चा एक दिन पहले ही छेड़ी है. साथ ही वह दावा कर रहे हैं कि एमपी के सीएम बदले जा सकते हैं. रविवार को उन्होंने यह चर्चा छेड़ी थी और सोमवार को संभावित दावेदारों के नाम बता दिए हैं. हालांकि दिग्विजय सिंह के बयानों पर बीजेपी नेताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
एमपी में अब घर के झगड़े भी ऑनलाइन सुलझेगें, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर से होगी शुरुआत..!
एमपी के इंदौर, भोपाल के बाद अब जबलपुर में 12 जुलाई से लगेगी स्पूतनिक, देने होंगे 1145 रुपए
Leave a Reply