पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर से दो सगी बहनें मॉडल बनने के लिए मुम्बई जाने के लिए निकली और पहुंच गई भोपाल. जहां पर आटो में बैठकर किसी होटल जाने के लिए निकली, आटो चालक को संदेह हुआ तो वह होटल की बजाय गोविन्दपुरा थाना ले गया, जहां पर दोनों बच्चियों को पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने परिजनों का पता लगाते हुए उन्हे सूचना दी. जिसपर जबलपुर से परिजन भोपाल पहुंच गए.
पुलिस के अनुसार जबलपुर में रहने वाले एनआरआई अग्रवाल दम्पत्ति ने मातृछाया से बड़ी बेटी वर्षा को उस वक्त गोद लिया था जब वह पांच वर्ष की थी, इसके बाद छोटी बेटी स्नेहा को चार वर्ष की उम्र में गोद लिया, दोनों बच्चियों को अग्रवाल दम्पत्ति बहुत लाड़-प्यार से रखते है, दो दिन पहले दो बेटियां घर से 19 हजार रुपए नगद व सोने के जेवर लेकर मुम्बई जाने के लिए निकली और बस में बैठकर भोपाल पहुंच गई, भोपाल के आईएसबीटी बस स्टेंड में दोनों एक आटो में बैठ गई और चालक से किसी अच्छे होटल चलने के लिए कहा, बच्चियों पर संदेह होने पर आटो चालक किशोर चौहान ने समझदारी दिखाई और बच्चियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वह सीधे गोविंदपुरा थाना पहुंच गया, जहां पर दोनों बच्चियों को पुलिस के हवाले कर दिया, महिला पुलिस के काफी कोशिश करने के बाद बच्चियों ने अपने बारे में जानकारी दी, वे कुछ भी कहने के लिए तैयार ही नही थी, वे बस यही कह रही थी उन्हे मुम्बई जाना है, यहां कैसे पहुंच गई समझ नहीं आ रहा है. इधर बेटियों के अचानक घर से गायब होने से अग्रवाल दम्पत्ति परेशान हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर बच्चियों की तलाश की, इसके बाद पुलिस को सूचना दी. परिजन अपने स्तर पर तलाश में जुटे रहे तभी मोबाइल फोन पर गोविन्दपुरा थाना की उर्जा डेस्क सोनिया पटैल अपना परिचय देते हुए बच्चियों के बारे में जानकारी दी, जिससे परिजन भी स्तब्ध रह गए, आनन फानन पिता भोपाल पहुंच गए, जहां पर पुलिस ने दोनों बच्चियों को पिता के सुपुर्द किया, वही बच्चियों की मां ने पत्र लिखकर पुलिस व आटो चालक को धन्यवाद प्रेषित किया, पुलिस ने भी दोनों बच्चियों को समझाइश दी, जिसपर बच्चियों ने भी दोबारा घर से भागने से तौबा कर ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी
बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144
Leave a Reply