कोटा. हिन्द मजदूर सभा एवं बिल्डिंग एण्ड वूड वर्कर्स इंटरनेशन (बीडब्ल्यूआई) से संलग्न आजाद हिन्द बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में श्रमिकों के बकाया वेतन पर समझौता हुआ. पिछले काफी समय से लंबित वेतन मिलने पर मजदूरों ने एचएमएस राजस्थान के महामंत्री मुकेश गालव का आभार जताया और कहा कि उनके प्रयासों से ही उन्हें राहत मिल सकी.
यूनियन के कोषाध्यक्ष राकेश मालव ने बताया कि हिन्द मजदूर सभा राजस्थान प्रदेश महामंत्री मुकेश गालव की प्रेरणा से आजाद हिन्द बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के सदस्य श्री अखित, धनीराम, रूठ, छोटूलाल, दीपक, संतोष, बनारसी बाई, कुशो ने ठेकेदार मांगीलाल की साईट खड़े गणेश जी कोटा में छात्रावास का निर्माण कार्य माह दिसम्बर 2020 में किया था. पेटी कॉन्ट्रेक्टर जामू द्वारा साईट को छोडऩे के पश्चात श्रमिकों का दिसम्बर माह का भुगतान नहीं हुआ. श्रमिकों ने इसकी शिकायत यूनियन को दी. यूनियन द्वारा श्रमिकों की शिकायत सहायक श्रम आयुक्त कोटा को प्रेषित की. कई तारीखों के पश्चात आखिरकार आज सोमवार को श्रम निरीक्षक अजय व्यास की अध्यक्षता में ठेकेदार मांगीलाल के पक्ष से ठेकेदार धनराज तथा यूनियन के कोषाध्यक्ष राकेश मालव की उपस्थिति में श्रमिकों को माह दिसम्बर 2020 की मजदूरी का बकाया वेतन 42900 रुपए का नकद भुगतान हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: वसुंधरा के करीबी पूर्व मंत्री को भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
राजस्थान: एसडीएम ने किसान को मारी लात, तबादले पर ब्यूरोक्रेसी दो फाड़
राजस्थान के सीएम गहलोत की घोषणा: किसानों को बिजली बिल पर हर माह मिलेगी 1000 रुपये की सब्सिडी
राजस्थान में किसान की बेटियों का कमाल, एक घर की पांच बहनें बन गईं RAS अफसर
राजस्थान में डेल्टा प्लस के बाद अब कोरोना के नए वेरिएंट कप्पा की एंट्री
Leave a Reply