नई दिल्ली. भारत में सोने की कीमत में सोमवार को भारी गिरावट देखी गई. हालांकि भारतीय सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत बीते एक हफ्ते से उछाल पर थी लेकिन हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ हुई है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार सोना 48,076 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 274 रुपये की गिरावट के साथ 68045 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है. गौरतलब है कि पिछले सेशन में सोने की कीमत में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी.
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव फ्लैट रहा है. शुक्रवार को करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज करने के बाद आज हाजिर सोना 1,813.83 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं चांदी 0.6 फीसदी गिरकर 25.50 डॉलर प्रति औंस पर रही. इधर 0.2 फीसदी गिरकर 1100.55 डॉलर पर बंद हुआ है. वहीं अमेरिकी डॉलर फिलहाल रुपये के मुकाबले तीन महीने के उच्च स्तर पर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी का भू सर्वेक्षण अधिकारी निकला करोड़पति, लोकायुक्त के छापे में मिली सोने की ईंट, 80 लाख नगद
सोने-चांदी की कीमत में आया उछाल, गोल्ड में हुई 100 रुपये की बढ़त
जबलपुर के किसान के घर से लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवर चोरी
सोने की कीमत में आई तेजी, चांदी में गिरावट
खुशखबरी! सोने की कीमतों में आज बड़ी गिरावट, ₹8,750 सस्ता हुआ सोना
Leave a Reply