देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 38 हजार नए मामले, 499 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 38 हजार नए मामले, 499 लोगों की मौत

प्रेषित समय :10:45:47 AM / Mon, Jul 19th, 2021

नई दिल्ली. देश में कई दिनों बाद कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 38 हजार 660 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. देश में अब तक कोरोना से सवा चार लाख लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए ताजा आंकड़े क्या हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 499 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब तक कोरोना से 4 लाख 14 हजार 108 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 21 हजार 665 हो गई है. जबकि अब तक तीन करोड़ 3 लाख 8 हजार 456 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना के तीन करोड़ 11 लाख 44 हजार 229 मामले दर्ज किए गए हैं.

स्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है. अच्छी बात यह है कि दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3% से कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.32% हो गया है. देश में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक वैक्सीन की 40 करोड़ 64 लाख 81 हजार 493 डोज दी जा चुकी हैं. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए तारीखों का ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल्स

दिसंबर तक मिलेंगे 500 झुग्गीवासियों को दिल्ली में फ्लैट, देनी होगी मामूली रकम

उत्तराखंड के बाद कर्नाटक में हो सकता है नेतृत्व परिवर्तन: सीएम येदियुरप्पा को बुलाया गया दिल्ली

Leave a Reply