फोन करने लगे ये हरकत तो समझ लें हैक हो चुका है स्मार्टफोन

फोन करने लगे ये हरकत तो समझ लें हैक हो चुका है स्मार्टफोन

प्रेषित समय :08:02:19 AM / Wed, Jul 21st, 2021

ऐसे कई हैकिंग और स्पाई सॉफ़्टवेयर और ऐप हैं जिनसे यूज़र्स को सावधान रहने की ज़रूरत है. जहां इनमें से कुछ ऐप आपके फोन में फाइनेंस से जुड़ी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं, वहीं कुछ फोटो गैलरी, कॉल, मैसेज और बहुत कुछ अन्य जानकारियां चुरा सकते हैं. ये स्पाई ऐप और टूल आपके डिवाइस के अंदर छिप जाते हैं और आसानी से नहीं मिलते हैं. आपको बताते हैं ऐसे ही 10 हरकत जिनसे आपको इन स्पाई टूल्स और ऐप के बारे में पता चल सकता है.

1- जब फोन की बैटरी सामान्य से ज़्यादा तेज़ी से खत्म हो रही हो

अगर आपके फोन की बैटरी सामान्य से ज़्यादा तेज़ी से खत्म हो रही है, तो संभावना है कि आपके फोन में स्पाई ऐप या स्पाई टूल हो सकते हैं. हालांकि इन स्पाई टूल्स को चेक करने से पहले अपने फोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप की जांच करें. बैकग्राउंड में चलने वाले बहुत से ऐप्स बैटरी को कम करते हैं. इसलिए पहले इन्हें बंद करें और फिर मॉनिटर करें.

2- ऐसे ऐप्स देखें जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया

अपने फोन में ऐसे ऐप की पहचान करें जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है, और फिर भी वो आपके फोन में मौजूद है. ऐसे ऐप हैकर्स द्वारा आपके फोन में डाउनलोड किए जा सकते हैं. ऐसे ऐप को तुरंत डिलीट करें.

3- जब आपका फोन धीमा हो जाएं

अगर आपका फोन बहुत धीमा हो गया है, और रुक-रुक काम कर रहा है, तो आपके फोन के बैकग्राउंड में स्टील्थ मालवेयर हो सकता है.

4- मोबाइल डेटा का ज्यादा इस्तेमाल होना

अगर आपका डेटा उपयोग अचानक बढ़ गया है या सामान्य से अधिक इस्तेमाल हो रहा है. तो हो सकता है कि आपके फोन में स्पाई ऐप्स या सॉफ़्टवेयर आपके मोबाइल डेटा का इस्तेमाल कर रहे हों क्योंकि वे इंटरनेट का इस्तेमाल करके आपकी गतिविधियों को ट्रैक करते हैं.

5- ऐप्स अपने आप डिलीट हो रहे हों

क्या आपका स्मार्टफोन अजीब काम कर रहा है ? ऐप्स अपने आप डिलीट हो जाते हैं या लोड होने में दिक्कत आती है ? कई साइट सामान्य से अलग दिखती हैं ? ये एक संकेत है की आपके फोन में स्पाई ऐप काम कर रहा है.

6- हर जगह अजीब पॉप-अप

अगर आप देख रहे हैं कि आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे पॉप-अप दिखाई दे रहे हैं, ये एडवेयर के कारण हो सकता है. ये एक प्रकार का सॉफ़्टवेयर है जो आपके डिवाइस को विज्ञापनों से भर देता है. ऐसे लिंक पर कभी भी क्लिक न करें.

7- ऐसे फोटो और वीडियो जो अपने कभी लिए ही नहीं

अगर आपके फोटो गैलरी में ऐसे फोटो और वीडियो हैं जिन्हें अपने कभी लिया ही नहीं. तो सावधान रहें, क्योंकि ये इस बात का संकेत है कि आपके कैमरे पर किसी का नियंत्रण हो सकता है.

8- फ्लैश लाइटिंग ऑन

जब आप अपने फोन का उपयोग नहीं कर रहे हों, तब भी फ्लैश लाइटिंग ऑन रहती है, ये एक और संकेत है. ऐसा हो सकता है कोई व्यक्ति आपके डिवाइस को पूरी तरह से नियंत्रित कर रहा है.

9- आपका फोन गर्म हो जाता है

लंबे समय तक इस्तेमाल करने से फोन गर्म हो सकते हैं, जैसे घंटों तक गेमिंग करते समय या नेविगेशन ऐप चलाना आदि. हालांकि, अगर आपका फोन इस्तेमाल न होने पर भी बहुत गर्म हो रहा है, तो इस बात की अच्छी संभावना है कि हैकर्स अपना काम कर रहे हैं.

10- आपके द्वारा नहीं किए गए मैसेज या कॉल्स का लॉग देखें

अगर आपके कॉल या मैसेज लॉग में आपको कुछ ऐसी जानकारी दिख रही है, जो आपने किसी को भेजी ही नहीं है. तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि हैकर्स आपके फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अपने स्मार्टफोन से फौरन डिलीट कर दें ये 8 खतरनाक ऐप्स, Google ने भी हटाया

PF से लेकर LPG सिलेंडर बुकिंग तक बड़े काम का है Umang ऐप

Twitter की गड़बड़ियों के बीच Koo हो रहा पॉपुलर, जानिए ऐप की खासियत

नेटफ्लिक्स का नया फीचर, अब व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं मूवी या वेब सीरीज के क्लिप्स

Leave a Reply