पाकिस्तानी गृह मंत्री शेख रशीद, कुर्बानी के लिए 5.60 लाख में खरीदे तीन ऊंट

पाकिस्तानी गृह मंत्री शेख रशीद, कुर्बानी के लिए 5.60 लाख में खरीदे तीन ऊंट

प्रेषित समय :09:21:01 AM / Wed, Jul 21st, 2021

रावलपिंडी . पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शेख रशीद जानवरों की बाजार में कुर्बानी के लिए ऊंट खरीदते हुए नजर आ रहे हैं. लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. वीडियो को शेख रशीद ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को शेयर किया है, जिसमें, शेख रशीद दुकानदारों के साथ ऊंट के दाम को लेकर मोलभाव करते हुए नजर आ रहे हैं.

शेख रशीद ने कुर्बानी के लिए तीन ऊंट खरीदे जिनकी कीमत 5.60 लाख रुपए थी. वीडियो शेयर करते हुए शेख रशीद ने कैप्शन लिखा, ‘कुर्बानी के लिए जानवरों की बाजार में ऊंट खरीद रहा हूं.’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मंत्री ईद-उल-अजहा के मौके पर अपने पसंद के जानवर को खरीदने के लिए खुद मार्केट पहुंचे थे. उन्होंने कई दुकानों पर जानवरों के दाम पूछे और फिर तीन ऊंट खरीदे.

जानकारी के मुताबिक खरीदारी करने के लिए वो रावलपिंडी के बाजार पहुंचे थे. बता दें कि 21 जुलाई को ईद उल-अजहा मनाई जाएगी. ईद उल-अजहा को बकरीद भी कहा जाता है जो इस्लाम में आस्था रखने वाले लोगों का एक प्रमुख त्योहार है. ये त्योहार रमजान के महीने के 70 दिनों के बाद मनाया जाता है. इस दिन किसी जानवर की कुर्बानी दी जाती है. इस्लामिक कलेंडर के हिसाब से इसे आखिरी महीने के दसवें दिन मनाया जाता है. कई गल्फ देशों में यह त्योहार मंगलवार को मनाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान में दर्दनाक बस हादसा, 30 की मौत- 40 घायल, ईद-उल-अजहा मनाने घर जा रहे थे मजदूर

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से अपने राजनयिकों को बुलाया वापस

अफगानिस्तान में भारत निर्मित संपत्तियों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी और तालिबान आतंकियों को निर्देश

चीन ने कई पाकिस्तानियों को दसू प्रोजेक्ट से निकाला, बैकफुट पर आया पाकिस्तान

बाबर-रिजवान के दम पर पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया

चीनी नागरिकों को खोने के बाद पाकिस्तान से उठा भरोसा, चीन ने भेजी जांच टीम, सीपीईसी की बैठक भी रद्द

Leave a Reply