चीनी नागरिकों को खोने के बाद पाकिस्तान से उठा भरोसा, चीन ने भेजी जांच टीम, सीपीईसी की बैठक भी रद्द

चीनी नागरिकों को खोने के बाद पाकिस्तान से उठा भरोसा, चीन ने भेजी जांच टीम, सीपीईसी की बैठक भी रद्द

प्रेषित समय :16:33:02 PM / Fri, Jul 16th, 2021

बीजिंग. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए बम विस्फोट में चीन के नौ नागरिकों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. अपनों को खोने के बाद चीन ने विस्फोट की पड़ताल के लिए पाकिस्तान में विशेष जांच टीम भेजी है. साथ ही दोनों मुल्कों के बीच अहम माने जाने वाली सीपीईसी की बैठक भी रद्द हो गई है. बता दें कि पाकिस्तान में हुई इस घटना में नौ चीनी इंजीनियरों सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद चीन ने कहा था कि वह पाकिस्तान में बस में हुए विस्फोट की जांच के लिए अपनी एक विशेष टीम भेज रहा है.

समाचार के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बस में हुए भीषण विस्फोट में 9 चीनी नागरिकों की मौत के बाद बीजिंग ने शुक्रवार को होने वाली चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) की अहम बैठक को स्थगित कर दिया है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बस में विस्फोट से 9 चीनी नागरिकों समेत 13 की मौत बता दें कि यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर कोहिस्तान जिले के दसू इलाके में हई, जिसमें 9 चीनी नागरिक समेत 13 लोगों की मौत हो गई. चीनी इंजीनियर और मजदूर की मदद से बांध का निर्माण हो रहा है. यह बांध 60 अरब डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का हिस्सा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दी धमकी, तालिबान पर हमला किया तो करेगा जवाबी कार्रवाई

आगरा: समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का दावा, जांच शुरू

तालिबान ने किया पाकिस्तान से लगी सीमा चौकी पर कब्जा, वहां मिल गये 3 अरब रुपये

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट, कैप्टन-सिपाही की मौत

तालिबान ने पाकिस्तान से लगे स्पिन बोल्डक क्रॉसिंग पर किया कब्जा

पाकिस्तान: पेशावर में बस में भीषण धमाका, 9 चीनी मजदूरों समेत 13 की मौत

Leave a Reply