इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने चीन को झटका दिया है. चीन के स्वामित्व वाले टिकटॉक ऐप पर पाकिस्तान ने एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया है. बुधवार को पाकिस्तान में आपत्तिजनक सामग्री परोसने के आरोप में टिकटॉक ऐप को बैन कर दिया गया है. चीन के इस ऐप ने अपने विवादित कंटेंट को लेकर कई धार्मिक एक्टिविस्टों और प्रशासन से लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी.
पाकिस्तान की एक अदालत के आदेश के बाद इससे पहले इसी महीने दो दिन के लिए इस ऐप को बैन किया गया था. हालांकि, यहां कई वकील देश में सरकारी सेंसरशिप और पाकिस्तान की इंटरनेट और मीडिया पर नियंत्रण बनाने को लेकर समय-समय पर आलोचना करते रहते हैं.
चाइनीज ऐप टिकटॉक को बैन करने को लेकर यहां टेलिकॉम अथॉरिटी ने कहा है कि यह एक्शन इसलिए लिया गया क्योंकि टिकटॉक पर लगातार आपत्तिनजक सामग्रियां अपलोड की जा रही थीं और शिकायत के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था. बहरहाल इस प्रतिबंध को लेकर टिकटॉक के जनप्रतिनिधि की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है.
बता दें कि पाकिस्तान में टिकटॉक के उपयोगकर्ता बड़े पैमाने पर मौजूद हैं. कई लोग यहां इस ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन सामान बेचने के लिए भी करते हैं. हालांकि पाकिस्तान में टिकटॉक की आलोचना भी होती है. टिकटॉक पर गंदी साग्रियां और एलजीपीटीक्यू कंटेंट परोसने के आरोप लगते हैं. जून के महीने में टिकटॉक ने करीब 6 मिलियन वीडियो को डिलीट किया था. यह कार्रवाई आम यूजर्स और अधिकारियों की शिकायत के बाद की गई थी.
इसमें से 15 फीसदी वीडियो इसलिए डिलीट किये गये थे क्योंकि वो अश्लील थे. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी थी. पाकिस्तान में प्रशासन ने पहले यूट्यूब से भी आपत्तिनजक कंटेंट ब्लॉक करने के लिए कहा था. यहां कई डेटिंग ऐप्स पर भी बैन है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Facebook ने लांच किया रैपर्स के लिये टिकटॉक जैसा एप BARS
महाराष्ट्र : शिवसेना मंत्री संजय राठौड़ ने दिया इस्तीफा, टिकटॉक स्टार की मौत से जुड़े हैं तार
18 साल की टिकटॉक स्टार ने पहले बनाया वीडियो, फिर कर लिया सुसाइड
पाकिस्तानी गृह मंत्री शेख रशीद, कुर्बानी के लिए 5.60 लाख में खरीदे तीन ऊंट
पाकिस्तान में बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 30 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
पाकिस्तान में दर्दनाक बस हादसा, 30 की मौत- 40 घायल, ईद-उल-अजहा मनाने घर जा रहे थे मजदूर
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से अपने राजनयिकों को बुलाया वापस
अफगानिस्तान में भारत निर्मित संपत्तियों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी और तालिबान आतंकियों को निर्देश
चीन ने कई पाकिस्तानियों को दसू प्रोजेक्ट से निकाला, बैकफुट पर आया पाकिस्तान
Leave a Reply