टोक्यो. आज से भारत टोक्यो ओलिंपिक में अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है. देश की ओर इस बार 125 खिलाड़ियों का दल टोक्यो गया है जो अलग -अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. पहले दिन भारत आर्चरी में हिस्सा लेगा. तीरंदाजी में महिला व्यक्तिगत कैटेगरी की कमान दीपिका कुमारी के हाथ में है जो रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं. इसी के आधार पर उनका ड्रॉ तय होगा. आर्चरी के व्यक्तिगत पुरुषों के रैकिंग राउंड में तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव चुनौती पेश करेंगे. जिन्हें मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
उम्मीद के मुताबिक कोरिया की तीनों तीरंदाज टॉप तीन में शामिल रहीं. पहले स्थान पर रहने वालीं एम सान ने रैंकिंग राउंड में 680 के अंक के साथ ओलिंपिक रिकॉर्ड कायम किया जो अब तक यूक्रेन की हेरासीमेंको लिना के नाम था जिन्होंने 1996 के अटलांटा ओलिंपिक में रैंकिंग राउंड में 673 अंक हासिल किए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया में होगा बदलाव, नहीं खेलेंगे पृथ्वी शॉ और ईशान किशन
टोक्यो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने खिलाडिय़ों का पहला जत्था जापान पहुंचा
खेल गांव में कोरोना का बढ़ा खतरा, 2 और एथलीट मिले पॉजिटिव
टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का अटैक, खेल गांव में मिला कोविड-19 का पहला केस
Leave a Reply