टोक्यो. ओलिंपिक में शिरकत करने टोक्यो पहुंचे दो और एथलीट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि टोक्यो ओलिंपिंक विलेज से जुड़े अधिकारियों ने रविवार को की. एक दिन पहले ही खेल गांव में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. ऐसे में अब दो और एथलीटों में कोरोना केस मिलने से चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. ओलिंपिक के आयोजन से जापान में कोरोना के मामले बढ़ने का खतरा है. इसे लेकर खेलों के महाकुंभ का विरोध भी हो रहा है.
टोक्यो ओलिंपिक का आयोजन पिछले साल ही होना था. लेकिन कोरोना के बढ़े खतरे के चलते इसे एक साल के लिए टाला गया था. उम्मीद थी कि इन एक सालों में सब बेहतर हो जाएगा. लेकिन हालात अब भी वैसे ही हैं. दुनिया पर कोरोना संकट अब भी बरकरार है. जापान भी इस खतरे से बचा नहीं है. लेकिन, कोरोना की चुनौतियों के बावजूद आयोजक इस बार खेलों का आयोजन करा रहे हैं. ओलिंपिक के खेल गांव में इसके लिए 6700 एथलीटों के रहने के की व्यवस्था की गई है.
टोक्यो ओलिंपिक में खेलों का आयोजन खाली स्टेडियम में ही होना है. यानी खिलाड़ी बिना दर्शकों के शोर के ही मेडल की जीत पक्की करते दिखेंगे. आयोजकों ने ये कदम देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए उठाया है. शनिवार को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने जापान के लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने की अपील भी की है. इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक की अध्यक्ष सिको हाशिमोटो ने कहा, ‘हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. हम जो कुछ कर सकते हैं वह सब कर रहे हैं. अगर कोरोना विस्फोट होता है तो हमें उसे रोकने के लिए अपने प्लान के साथ तैयार रहना होगा.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में हुआ बदलाव, 18 जुलाई को खेला जाएगा पहला वनडे
गोरखपुर: PUBG खेलने से मना करने पर घर से भागे 3 बच्चे
टोक्यो में लगाई गई इमरजेंसी, मैदान पर बिना दर्शकों के होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन
होशंगाबाद के विवेक सागर टोक्यो ओलंपिक में इंडियन हॉकी टीम में खेलेंगे
Leave a Reply