कश्मीर. जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में गुरुवार रात से जारी एनकाउंटर में 2 आतंकवादी मारे गए हैं. वारपोरा इलाके में मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर एक अन्य आतंकी के साथ वारपोरा गांव के एक घर में मौजूद था. वारपोरा में पुलिस को उनकी मौजूदगी का इनपुट मिला था. आईजीपी कश्मीर ने बताया कि इस एनकाउंटर में मारा गया दहशतगर्द फयाज़ वार कई आतंकी घटनाओं में शामिल रह चुका है. आखिरी बार उसने उत्तरी कश्मीर में आतंकी घटना को अंजाम दिया था.
इस दौरान सेना की 22 आरआर, एसओजी सोपोर और सीआरपीएफ 179, 177 और 92 बटालियन की एक संयुक्त टीम ने वारपोरा में घर-घर में तलाशी ली और इलाके के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को सील कर दिया. मुठभेड़ से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का मौका भी दिया था, लेकिन आतंकियों ने सरेंडर करने से इनकार करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी.
सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद यहां मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकियों के पास से मुठभेड़ के बाद हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. कश्मीर जोन पुलिस ने कहा है कि फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चला जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर के सौरा इलाके सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर फिर देखे गए 4 संदिग्ध ड्रोन
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लश्कर कमांडर हुरैरा समेत तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर पर सरकार का विशेष ध्यान: हर हफ्ते दौरे पर जाएंगे चार मंत्री
जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फिर दिखा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद वापस लौटा
जम्मू-कश्मीर: ISIS मॉड्यूल और टेरर फंडिंग पर NIA की नकेल, चार जगहों पर रेड, पांच गिरफ्तार
Leave a Reply