न्यूयॉर्क. अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक संघीय ग्रैंड ज्यूरी ने गुरुवार को 9 लोगों को बिना ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन के चीन के विदेशी एजेंट के तौर पर काम करने के लिए आरोपित किया है. इन लोगों में से 2 को न्याय में बाधा डालने के इरादे से षड्यंत्र रचने के लिए भी आरोपित किया है. आरोप के मुताबिक ये लोग अवैध और गोपनीय तरीके से अमेरिका के कुछ निवासियों का उत्पीड़न करते थे. ताकि उन्हें चीन लौटने के लिए मजबूर कर सके.
यह जानकारी ईस्टर्न डिस्ट्रिक ऑफ न्यूयॉर्क के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जैकलीन एम. कासुलिस ने दी. उन्होंने कहा, गैर पंजीकृत, विदेश के किसी एजेंट को अमेरिका की धरती पर गोपनीय तरीके से अमेरिकी निवासियों की निगरानी करने की अनुमति नहीं है और उनके अवैध आचरण पर अमेरिकी कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी.
अभियोग पत्र के मुताबिक नौ लोगों ने जॉन डो और उनके परिवार को धमकी देने, उत्पीड़न करने और निगरानी करने में एक अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत हिस्सा लिया ताकि ‘ऑपरेशन फॉक्स हंट’ के तहत उन्हें चीन लौटने के लिए बाध्य किया जा सके. यह चीन के जन सुरक्षा मंत्रालय की पहल है, जो चीन के कथित ‘भगोड़े’ नागरिकों का पता लगाकर उन्हें अमेरिका सहित विदेशों से वापस लाने का प्रयास करता है.
जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन फॉक्स हंट को साल 2014 में लॉन्च किया गया था. इसे ऑपरेशन स्काई नेट के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा दावा है कि इसके जरिए विदेश भागे 8 हजार लोगों को पकड़ा गया है. इससे जरिए हत्यारों या ड्रग डीलरों को निशाना नहीं बनाया जाता बल्कि चीन के उन सरकारी अधिकारियों और व्यवसायियों को निशाने पर लिया जाता है, जिनमें से कुछ पर वित्तीय अपराधों का आरोप लगा है. इनमें से कई ने विदेशों में बेहतर जीवन की शुरुआत की थी. जबकि कई सरकार से असंतुष्ट माने जाते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान ने चीन को फिर दिया झटका, आपत्तिजनक सामग्री परोसने वाले टिकटॉक ऐप पर फिर लगाया प्रतिबंध
चीन के रोबो-शार्क ने बढ़ाई दुनिया की चिंता, जासूसी ही नहीं, पानी के अंदर मचा सकता है तबाही
गरीबी हटाने के लिये अरबपतियों से जबरन करवा रहा दान चीन
अमेरिका ने भारत को सौंपे घातक MH-60R मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स
फाइजर, मॉडर्ना के टीके भेजने के लिए तैयार अमेरिका, भारत सरकार की मंंजूरी का इंतजार
अमेरिका के टेक्सास में पुलिस और गनमैन के बीच फायरिंग, एक अधिकारी की मौत, तीन घायल
Leave a Reply