रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा घटा, जियो को 3651 करोड़ रुपये का फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा घटा, जियो को 3651 करोड़ रुपये का फायदा

प्रेषित समय :20:35:40 PM / Fri, Jul 23rd, 2021

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज चालू वित्त वर्ष ( 2021-22) की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे  का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा इस बार घट गया है. इस तिमाही के दौरान कंपनी ने 12,273 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा  कमाया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में शुद्ध मुनाफा 13,233 करोड़ रुपये था. कंपनी के इन नतीजों का असर सोमवार को शेयर मार्केट पर दिखेगा. शुक्रवार को इसके शेयरों में आज आधा फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट रही. मार्च तिमाही में कपनी का रिजल्ट शुक्रवार की शाम ही जारी किया गया था.

2020-21 में 53,729 करोड़ का मुनाफा

वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 53,729 करोड़ रुपये का रिकार्ड मुनाफा कमाया था. इसके पिछले साल की तुलना में 34.8 फीसदी ज्यादा था. कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया था . पूरे साल के दौरान इसने 5.39 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था.

चौथी तिमाही में रेवेन्यू 1.72 लाख करोड़ रुपये

चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप का कुल रेवेन्यू 1 लाख 72 हजार 95 करोड़ रुपये था, जो एक साल पहले जनवरी-मार्च की तुलना में 24.9 फीसदी ज्यादा रहा. शुद्ध मुनाफा 14,995 करोड़ रुपए रहा था, जो एक साल पहले हुए 6,348 करोड़ की तुलना में 129 फीसदी ज्यादा था. केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू 90 हजार 792 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें 27.1 फीसदी की बढ़त रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिलायंस रिटेल Just Dial में खरीदेगी 40.95 फीसदी हिस्सेदारी, 3497 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

अनंत अंबानी रिलायंस के बने नए बॉस, क्लीन एनर्जी की दो कंपनियों के डायरेक्टर नियुक्त

रिलायंस इंडस्ट्री के बोर्ड में शामिल हुए सऊदी अरामको के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने की घोषणा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल होगा सऊदी अरामको का प्रतिनिधि, 24 को है एजीएम

ऊंचाई से 314 अंक फिसलकर बंद हुआ सेंसेक्स, रिलायंस और बैंकिंग शेयरों में रही बिकवाली

Leave a Reply