राहुल गांधी बोले पसंद नहीं यूपी का आम, CM योगी ने कहा- आपका टेस्ट ही विघटनकारी है

राहुल गांधी बोले पसंद नहीं यूपी का आम, CM योगी ने कहा- आपका टेस्ट ही विघटनकारी है

प्रेषित समय :08:00:27 AM / Sat, Jul 24th, 2021

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मीडिया में यूपी के आम को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया. राहुल ने कहा था कि उन्हें उत्तर प्रदेश का नहीं, आंध्र के आम पसंद हैं. अब इस बयान पर सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने अपने एक ट्वीट के जरिये राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का टेस्ट ही विघटनकारी है. दरअसल, राहुल गांधी से आज एक मीडियाकर्मी ने सवाल किया था कि क्या उन्हें यूपी के आम पसंद हैं? राहुल गांधी ने कहा था, "आई लाइक आंध्र, आई डोंट लाइक यूपी आम (मुझे आंध्र प्रदेश के आम का स्वाद पसंद है, मैं यूपी के आम पसंद नहीं करता).'

इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, राहुल गांधी, आपका टेस्ट ही विघटनकारी है. आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है. आप पर विघटनकारी कुसंस्कारों का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया. लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का स्वाद एक है.

वहीं, गोरखपुर सदर के सांसद रविकिशन शुक्ला ने भी राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उन्हें यूपी का आम नहीं पंसद है तो राहुल यूपी को कांग्रेस ही नहीं पंसद है, हिसाब बराबर.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सड़कों से हटेंगे सभी पुराने वाहन, यूपी और कर्नाटक मे हैं सबसे ज्यादा ओल्ड व्हिकल

एमपी-यूपी बार्डर के शबरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 4 लोग नहाते समय डूबे, 3 के शव मिले, एक लापता

यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह की तबीयत फिर बिगड़ी, योगी पहुंचे पीजीआई

'जनाधार खो चुकी कांग्रेस यूपी में झूठ और भ्रम के सहारे राजनीतिक रोटियां सेकने में जुटी

एमपी के जबलपुर में एयरफोर्स की परीक्षा में लगा दी फर्जी युवकों की ड्यूटी, यूपी से बुलाकर स्थानीय बताया..!

ओवैसी की मदद से योगी दोबारा CM बने, तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा- मुनव्वर राना

Leave a Reply