एमपी-यूपी बार्डर के शबरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 4 लोग नहाते समय डूबे, 3 के शव मिले, एक लापता

एमपी-यूपी बार्डर के शबरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 4 लोग नहाते समय डूबे, 3 के शव मिले, एक लापता

प्रेषित समय :16:17:20 PM / Sun, Jul 18th, 2021

सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले से लगे उत्तरप्रदेश के मारकुंडी थाना क्षेत्र में स्थित शबरी जलप्रपात में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां पिकनिक मनाए गए 4 लोग नहाते समय डूब गए. इनमें से 3 लोगों के शव मिल गए हैं. वहीं, एक युवक की तलाश जारी है. यह जलप्रपात करीब 100 फीट गहरा है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 2 शव बरामद किए. वहीं, एक की सांस चलने के कारण उसे सतना के मझगंवा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, चौथे शख्स की तलाश जारी है.

सभी मृतक बांदा जिले के अतर्रा के निवासी बताए जा रहे हैं. मरने वालों के नाम मोहित साहू (22), साहिल साहू (25) और लाला साहू (27) बताए गए हैं. आकाश साहू (27) लापता है. चारों लोग बाइक से यहां नहाने आए थे. तेज बहाव और फिसलन के कारण वह पानी में बह गए.

इससे पहले शबरी जलप्रपात में पिछले साल भी व्यापारी की डूबने से मौत हुई थी. उसके बाद भी वन विभाग का अमला नहीं चेता. जलप्रपात के पास सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. मानिकपुर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने बताया, शबरी जलप्रपात के तेज बहाव और फिसलन के कारण हादसा हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

Leave a Reply