बेंगलुरु. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के वास्ते पार्टी के विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के पर्यवेक्षक केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और जी कृष्ण रेड्डी की उपस्थिति में विधायक दल की यह बैठक आयोजित हुई, जिसमें बसावाराज बोम्मई को विधायक दल का नेता चुन लिया गया, जिसके बाद वे राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
इससे पहले येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में गृह मंत्री रहे बसावाराज एस बोम्मई ने संवाददताओं को बताया था कि एक निजी होटल में शाम सात बजे पार्टी विधायक दल की बैठक है. मंत्रिमंडल को भंग कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जहां अंतिम निर्णय (नए मुख्यमंत्री के संबंध में) लिया जाएगा. गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के दिन सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कर्नाटक: येदियुरप्पा आज दे सकते हैं इस्तीफा, प्रह्लाद जोशी और निरानी CM की रेस में आगे
कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला: ऑक्सीजन की कमी से हुईं मौत पर पीडि़त परिवारों को दें 5-5 लाख का मुआवजा
कर्नाटक: येदियुरप्पा अभी कुर्सी छोडऩे को तैयार नहीं, 26 जुलाई को बुलाई गई विधायक दल की बैठक रद्द
सड़कों से हटेंगे सभी पुराने वाहन, यूपी और कर्नाटक मे हैं सबसे ज्यादा ओल्ड व्हिकल
Leave a Reply