पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के बाद आज से निजी व सरकारी स्कूल खुल गए, जहां पर छात्र-छात्राओं की संख्या न के बराबर ही रही, क्योंकि बिना वैक्सीनेशन के न तो टीचर को आने की अनुमति है और न ही सर्दी, बुखार जैसे हालात में बच्चों को आना है. वहीं अधिकतर अभिभावक अभी भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे है.
बताया गया है कि आज से कक्षा 11वीं व 12वीं के स्कूल खुल गए, लेकिन स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थित न के बराबर ही रही, राइट टाउन स्थित महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में करीब 10 से 15 छात्राएं ही आई, लेकिन मॉडल हाई स्कूल में बच्चों की संख्या कुछ बेहतर रही, लेकिन निजी स्कूलों में संख्या बहुत कम रही, हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जिन छात्रों को स्कूल आना है उन्हे सूचना दे दी गई है, सभी को मास्क लगाकर अनिवार्य किया गया है, सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही बिठाया गया है, सप्ताह में दो दिन ही स्टूडेंटस को आना है, जिन्हे अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ बुलाया जा रहा है. बसों में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही बैठाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा पांच अगस्त से 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरु होगी, इसके अलावा ऑन लाइन कक्षाओं का संचालन भी जारी रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर नगर निगम में तालाबंदी करने पहुंचे आप नेता गिरफ्तार, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
जबलपुर डब्ल्यूसीसीबी की टीम ने उड़ीसा में पकड़े दो तस्कर, मिले 14 किलो पेंगोलिन के स्केल
एमपी के जबलपुर में कांवड़ यात्राओं पर रहेगा प्रतिबंध
एमपी के जबलपुर में बिजली ट्रांसमिशन कंपनी ने पहली बार शुरु किया नैरोबेस टॉवर लगाने का काम
Leave a Reply