जबलपुर/कोटा. देश भर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर्स (एसएसई) के लिए यह बड़ी खबर है. आल इंडिया रेलवेमेेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) व वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा लगातार रेलवे बोर्ड पर बनाये गये दबाव के फलस्वरूप 4600 ग्रेड पे से 4800 ग्रेड पे देने व 4 साल बाद 4800 ग्रेड पे से 5400 ग्रेड पे का नियमित लाभ देने का निर्णय बोर्ड ने ले लिया है. यह मामला अब वित्त आयुक्त एवं फाइनेंस सेक्रेट्री के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है, जहां से स्वीकृति मिलते ही इसका लाभ मिलने लगेगा.
उपरोक्त जानकारी देते हुये हुये आल इण्डिया रेलवेमेन्स फैडरेशन के सहायक महामंत्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने देते हुये बताया कि सभी सीनियर सेक्शन इंजीनियर्स को हार्दिक बधाईसीनियर सेक्शन इंजीनियर को ग्रेड पे 4600 से ग्रेड पे 4800 देने का प्रस्ताव काफी समय से चेयरमैन रेलवे बोर्ड के पास लम्बित था.
जिसे ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन /वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के प्रयासों से चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने इस मद पर स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह प्रस्ताव चेयरमैन रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद वित्त आयुक्त एवं फाईनेंस सेक्रेट्री एक्पेन्डिचर के पास स्वीकृति हेतु जायेगा. वित्तिय सहमति मिलने के पश्चात रेलवे बोर्ड द्वारा इसके आदेश जारी होगें. इससे जितने भी सीनियर सेक्शन इंजीनियर ग्रेड पे 4600 में कार्यरत है, सबको ग्रेड पे 4800 मिलेगा. इसके बाद जिन एसएसई को ग्रेड पे 4800 में 4 वर्ष पूरे हो जायेंगे, उनको ग्रेड पे 5400 मिलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 9 संदिग्ध रोहिंग्या गिरफ्तार, बोले- जा रहे हैं कश्मीर
रेलवे अब हिल्सा मछली के जरिए पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रहा
Leave a Reply