असम पुलिस को 'जान से मारने' की धमकी देकर फंसे मिजोरम सांसद

असम पुलिस को

प्रेषित समय :07:53:09 AM / Thu, Jul 29th, 2021

नई दिल्ली. अंतरराज्यीय सीमा विवाद को लेकर दिए बयान के बाद मिजोरम के एक सांसद के वनलालवेना के खिलाफ असम पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है. सांसद ने सार्वजनिक रूप से असम पुलिस को जान से मारने की धमकी जारी की थी. राज्य की पुलिस ने षड्यंत्र किए जाने की बात कही है और सांसद पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाया है. राज्य की पुलिस की एक टीम राज्यसभा सांसद से सवाल-जवाब करने के लिए दिल्ली रवाना हो रही है.

संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान वनलालवेना ने कहा, ‘200 से ज्यादा पुलिसवाले क्षेत्र में घुसे और उन्होंने हमारे पुलिसकर्मियों को हमारी ही चौकियों से हटा दिया और हमारी तरफ से गोली चलाने से पहले उन्होंने ही पहले गोली चलाने के आदेश दिए थे. वे भाग्यशाली थे कि हमने उन्हें मारा नहीं. अगर वे दोबारा आएंगे, तो हम उन्हें खत्म कर देंगे.’

बुधवार शाम को असम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जीपी सिंह ने ट्वीट किया कि घटना के पीछे के षड्यंत्र को लेकर टीम कार्रवाई करने की योजना बना रही है. उन्होंने वनलालवेना के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि यह षड्यंत्र में उनकी सक्रिय भूमिका के संकेत देते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सीआईडी समेत कुछ अधिकारियों के टीम दिल्ली रवाना हो रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रविंद्र गौतमः असम-मिजोरम पर न दंगल हुआ, न किसी ने हल्ला बोला, क्यों?

असम सरकार ने जलियांवाला बाग वाली घटना से की फायरिंग की तुलना, CRPF की दो कंपनियां तैनात

असम-मिजोरम बॉर्डर पर फायरिंग, जमीन विवाद में दोनों राज्यों की पुलिस और नागरिक भिड़े, आंसू गैस और लाठियां चली, 6 जवान मारे गए

असम में मुस्लिम बहुल इलाकों में जन्म दर को नियंत्रित करेगी जनसंख्या सेना: सीएम हिमंत बिस्व शर्मा

असम में लेडी डॉक्टर एक साथ कोरोना के दो वेरिएंट से संक्रमित, भारत में मिला पहला केस

असम: हिंदू, जैन और सिख बहुल इलाके या मंदिर के 5KM के दायरे में नहीं बिकेगा बीफ

Leave a Reply