मानसून ने पकड़ी रफ्तार, देश के अनेक राज्यों में भारी बारिश की संभावना

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, देश के अनेक राज्यों में भारी बारिश की संभावना

प्रेषित समय :19:53:59 PM / Thu, Jul 29th, 2021

नई दिल्ली. देशभर में इन दिनों मानसून सक्रिय है. दिल्ली-एनसीआर सहित कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल पर कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में देश भर के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान यूपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 30 जुलाई तक और पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 31 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 30 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों में भारी और कुछ में अति भारी बारिश होगी. अति भारी बारिश का सिलसिला 2 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले: स्कूल खुलेंगे 1 अगस्त से, मानसून सत्र 23 से, PSC के छात्रों को तोहफा

दिल्ली–एनसीआर में जोरदार बारिश, मानसून में दूसरी बार ऑरेंज अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, देश के अनेक राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मानसून ने पकड़ी रफ्तार: दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार

संसद का मानसून सत्र: विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी, सरकार पारित कराएगी 17 विधेयक

Leave a Reply