राजस्थान: आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों से उनके क्षेत्र में ही सर्वे कराएं, अनजान क्षेत्र में असुरक्षा का भय: ज्ञापन सौंपा

राजस्थान: आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों से उनके क्षेत्र में ही सर्वे कराएं, अनजान क्षेत्र में असुरक्षा का भय: ज्ञापन सौंपा

प्रेषित समय :17:37:29 PM / Fri, Jul 30th, 2021

कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ द्वारा चिकित्सा अधिकारी कोटा आशा सहायोगिनयों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा.  जिसमें कहा गया है कि आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों की इन दिनों जो सर्वे ड्यूटी कराई जा रही है, वह उनके क्षेत्र की बजाय दूसरे क्षेत्र में कराई जा रही है, उस क्षेत्र की जानकारी नहीं होने से महिला स्टाफ में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है, उन्हें उनके क्षेत्र में ही सर्वे ड्यूटी कराई जाये. 

यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि सर्वे का कार्य अपने आंगनबाड़ी क्षेत्र में ही करवाया जाये, ताकि हमारे दैनिक कार्य बाधित ना हो.  सर्वे के (लॉजिक) यानि प्रपत्र टेमीफोस, एमएलओ आदि सात दिन का एक साथ दिया जावे हमे आने जाने में परेशानी ना हो.  50 घरों का सर्वे अलग एरिया में करना भारी होता है.  एक साथ 3-4 गतिविधि ढंग से नहीं हो पाती है.  ज्ञापन मे कहा गया है कि है कि हमें (महिला आंगनबाड़ी कर्मचारियों) केवल 30 घरों का सर्वे करवाया जाये.  हम सभी आशा अपना कार्य ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे.  शिकायत का मौका नहीं देंगे.  तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकर्ता का रिक्त पद उसे भी जल्दी भरे.  (रंगबाड़ी-2,3,5) तीनों केन्द्र हमारी समस्याओं को ध्यान में रखते हुये समाधान करने का कष्ट करें.  रविवार का अवकाश दिया जाये. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में एएसपी बनकर अलवर राजस्थान के ठग ने पेट्रोल पम्प संचालक से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए 50 हजार रुपए..!

राजस्थानी वेलफेयर एसोसिएशन ने 3 ट्रक राहत सामग्री भेजी बाढ़ पीड़ितों को

राजस्थान: गहलोत सरकार ने एक साथ 287 RAS अफसरों का किया तबादला

राजस्थान: दूसरे विभागों में काम कराने पर बिफरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटा कलेक्ट्रेट का बरसते पानी में किया घेराव

राजस्थान में टेक्सटाइल मिल के कर्मचारियों का हो रहा शोषण, न्यूनतम वेतन दरें नहीं हो रही लागू, HMS के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव ने दी चेतावनी

Leave a Reply