राजस्थान: आरएएस का मेंस नहीं पास कर पाने पर बहू को ससुराल वालों ने निकाला, एफआईआर दर्ज

राजस्थान: आरएएस का मेंस नहीं पास कर पाने पर बहू को ससुराल वालों ने निकाला, एफआईआर दर्ज

प्रेषित समय :16:04:20 PM / Fri, Jul 30th, 2021

झुंझनू.  हमेशा से ही पढ़ाई में स्पर्धा को अच्छा माना जाता रहा है. लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोग इस स्पर्धा की सीमा को भूल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के झुंझुनूं जिसे से सामना आया है. जानकारी के अनुसार एक परिवार ने  बहू को घर से इसलिए निकाल दिया क्यों कि वो सरकारी नौकरी नहीं पास कर पाई. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आरएएस के परिणाम सामने आए हैं, लेकिन परिणाम के सामने आने से बाद से परिवार ने बहू को ताने मारना शुरू कर दिया. इसके बाद तो हद पार करते हुए घर से ही बाहर निकाल दिया. पीडि़ता का कहना है उसके सुसराल वालों को एसडीएम बहू चाहिए थी. हालांकि उसका कहना है कि वो शुरू से ही पढऩा चाहती थी लेकिन पास या फेल होना किसी के बस में तो नहीं है.

2013 में किल्यर किया था प्री

झुंझुनूं के सूरजगढ़ में रहने वाली उषा का कहना है कि उसने कड़ी मेहनत करते हुए 2013 में प्री परीक्षा पास की थी. लेकिन वो मैंस क्लियर नहीं कर सकी. पीडि़ता का कहना है कि जैसे ही परिणामों की घोषणा हुई ससुराल वालों को लगा कि अब तो उसकी नौकरी नहीं लगी. तो वे दहेज मांगने लगे. पीडि़ता का कहना है कि ससुराल वालों को शुरी से ही उनके पास होने की उम्मीद थी जिससे उन्हें पैसे मिल सके. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने उषा को परेशान करना शुरू कर दिया.

पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाते हैं पति

उषा ने बताया कि उसके पति विकास एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाते हैं. उषा का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि उसका पति उसकी बात को समझेगा, लेकिन उसने भी पीडि़ता को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया. अब पीडि़ता ने इस मामले में ससुराल वालों के खिलाफ सुरजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज की है. पीडि़ता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि परिणामों के आने के बाद से लगातार उसे दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इसमें उसके पति भी अपने ही परिवार वालों का साथ दे रहे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थानी वेलफेयर एसोसिएशन ने 3 ट्रक राहत सामग्री भेजी बाढ़ पीड़ितों को

राजस्थान: गहलोत सरकार ने एक साथ 287 RAS अफसरों का किया तबादला

राजस्थान: दूसरे विभागों में काम कराने पर बिफरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटा कलेक्ट्रेट का बरसते पानी में किया घेराव

राजस्थान में टेक्सटाइल मिल के कर्मचारियों का हो रहा शोषण, न्यूनतम वेतन दरें नहीं हो रही लागू, HMS के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव ने दी चेतावनी

राजस्थान: बाड़मेर में दलित बाप-बेटे के हाथ-पैर तोड़े, फिर पेशाब भी पिलाया

राजस्थान में अगले 3 दिन होगी भारी बारिश, उदयपुर, कोटा और झालावाड़ समेत 10 जिलों के लिए चेतावनी

Leave a Reply