BJP विधायक के बिगड़े बोल, अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब, ममता बनर्जी को लंकिनी

BJP विधायक के बिगड़े बोल, अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब, ममता बनर्जी को लंकिनी

प्रेषित समय :08:17:37 AM / Fri, Jul 30th, 2021

बलिया. विवादित बयानों से चर्चा में बने रहने वाले बलिया के बेरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का एक और विवादित बयान सामने आया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष औरंगजेब के पदचिह्नों पर चल रहे हैं. कांग्रेस की संरक्षक एवं अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के पास भारतीय सभ्यता और संस्कृति का अभाव है. वो तो सुख सुविधा के लिए भारत की धरती पर आने वाली महिला हैं जो परोक्ष रूप से भारत की राजनीति की ऐसी निर्जीव पार्टी की अध्यक्ष हो गईं जिसका भारत दंश झेल रहा है.

ममता बनर्जी के बारे में सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में राजनीतिक लंकिनी पैदा हो गई है, जो गुंडों और सरकारी तंत्र के सहयोग से फिर सत्ता पर काबिज होने में सफल हो गईं. अब कार्यकर्ता नहीं राजनैतिक सेना के रूप में कार्यकर्ताओं को काम करना पड़ेगा तभी रोहिंग्या और मुस्लिम आक्रांताओं को जवाब भारत की धरती पर दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लंका फतह होगा और लंकिनी मारी जाएगी. लंकिनी का विनाश करने वाले मोदी व योगी हैं. देश की जनता जागरूक हो चुकी है. इन्हें राम के रूप में मोदी और हनुमान के रूप में योगी मिल चुके हैं.

भाजपा विधायक ने कहा कि अपने पिता को जबरन अध्यक्ष पद से हटाकर अखिलेश यादव सपा के अध्यक्ष बन गए. जो अपने पिता का नहीं हुआ वह आमजन का क्या होगा. वर्ष 2003 में मऊ में सैकड़ों यादवों की हत्या हो गई, लेकिन सपा का कोई नेता संवेदना व्यक्त करने के लिए भी यादवों के घर नहीं पहुंचा कि कहीं मुसलमान नाराज न हो जाएं. ऐसे लोगों से यादव समाज का कल्याण होने वाला नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी सरकार ने राज्य कर्मियों को दिया तोहफा, सीएम ने बढ़ा डीए देने का दिया आदेश

बीजेपी ने यूपी के सांसदों को सौंपी चुनाव की जिम्मेदारी, नए केंद्रीय मंत्री निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा

बीजेपी ने यूपी के सांसदों को सौंपी चुनाव की जिम्मेदारी, नए केंद्रीय मंत्री निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा

कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने बंगाल, ओडिशा और यूपी सहित 15 जगहों पर छापेमारी की

कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने बंगाल, ओडिशा और यूपी सहित 15 जगहों पर छापेमारी की

अखिलेश और जयंत की मुलाकात में तैयार हुआ ब्लूप्रिंट, लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव

यूपी में 800 अभियंताओं की आउटसोर्सिंग के जरिए जल्द होगी भर्ती

Leave a Reply