पलपल संवाददाता, जबलपुर/ग्वालियर. मध्यप्रदेश के जबलपुर के युवक द्वारा ग्वालियर में पेट्रोल पम्प से चंद कदम पर धू-धू कर जल रही कार की आग बुझाकर एक बड़ा हादसा होने से रोक दिया. युवक सत्यम जायसवाल द्वारा दिखाई गई बहादुरी ग्वालियर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई.
पुलिस के अनुसार जबलपुर के नगरनिगम फायर बिग्रेड ूमें कार्यरत कर्मचारी सत्यम जायसवाल अपनी मां की रिटायर्डमेंट की पार्टी में शामिल होने के लिए ग्वालियर गया था, जब वह फू लबाग पहुंचा तो देखा कि एक कार में अचानक आग लग गई है कार मामिलक आनंद श्रीवास्तव ने अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित कार से निकाल लिया, देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई है, सत्यम दौड़कर पहुंचा और नजदीक के पेट्रोल पम्प व कार शोरुम में लगे फायर एक्सटिगिनर को लेकर आया और कार की आग को बड़ी ही सूझबूझ से बुझा दिया, कुछ देर बाद फायर बिग्रेड के वाहन पहुंचे.
उस वक्त तक कार की आग बुझ चुकी थी, सत्यम की बहादुरी व हौसले को देखकर श्रीवास्तव परिवार के सहित अन्य लोगों ने तारीफ की, लोगों का कहना था कि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो हादसा बड़ा हो सकता था क्योकि चंद कदम की दूरी पर पेट्रोल पम्प व कार का शोरुम रहा. इस मौके पर सत्यम जायसवाल ने बताया कि वह जबलपुर नगरनिगम के फायर बिग्रेड में कार्यरत है, अपनी मां की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे थे, रास्ते में जलती हुई कार को देखा तो अपने आप को रोक नहीं पाए, कार में लगी आग को बुझाना मेरी जिम्मेदारी है, उससे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता था, यह मेरा फर्ज है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर का सेल्स मैनेजर, रायपुर में होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला
जबलपुर का सेल्स मैनेजर, रायपुर में होटल के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला
जबलपुर के कैंट नाकों में ठेकेदार द्वारा की जा रही अवैध वसूली, गुंडागर्दी, अभद्रता
जबलपुर के कैंट नाकों में ठेकेदार द्वारा की जा रही अवैध वसूली, गुंडागर्दी, अभद्रता
Leave a Reply