पटना. नक्सलियों के चौरा हाल्ट स्टेशन को उड़ाने की धमकी के बाद पटना-हावड़ा रेलमार्ग पर घंटो परिचालन ठप रहा. मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और रेल ट्रैक की जांच करने के बाद परिचालन को सामान्य कराया है. यह घटना शनिवार की सुबह 3:45 की बताई जा रही है.
जमुई पुलिस के अनुसार एक नक्सली परंपरागत वर्दी में आया और स्टेशन मास्टर को धमकाते हुए रेल परिचालन को ठप करवा दिया. इस कारण सुबह 3:45 से लेकर 5:15 तक परिचालन ठप रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और रेल ट्रैक की जांच के बाद परिचालन को शुरु करवाया.
स्टेशन मास्टर विनय कुमार की सूचना पर जमुई पुलिस के एसपी प्रमोद कुमार मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जांच के बाद परिचालन शुरु करवा दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. बताते चलें कि खुफिया विभाग ने दो दिन पूर्व ही नक्सली हमले की सूचना दी थी. इसके बाद रेल और जिला पुलिस अलर्ट पर थी. इसके बावजूद यह वारदात हुई.
बताते चलें कि नक्सली 29 जुलाई से तीन अगस्त तक अपने मारे गए साथियों की याद में शहीद सप्ताह मना रहे हैं. इस दौरान शनिवार की सुबह स्टेशन पर पहुंचे नक्सलियों ने रेलकर्मियों को हथियार के बल पर कब्जा में ले लिया. इसके बाद स्टेशन होकर ट्रेनों को चलने से रोक दिया. इस कारण स्टेशन के दोनों तरफ अन्य स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी हो गईं. नक्सली हमले के पहले इस मार्ग से होकर अंतिम ट्रेन साउथ बिहार एक्सप्रेस सुबह 3:20 में गुजरी थी. इसके बाद से यह मार्ग घंटों बाधित रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने गांव पर हमला कर की एक ग्रामीण की हत्या
छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1 लाख की इनामी महिला समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर
नक्सलियों को सप्लाई करने जा रहे थे हथियार, AK-47 के साथ 8 गिरफ्तार
Leave a Reply