एमपी के बालाघाट में पकड़े गए नक्सलियों को हथियार, विस्फोटक सप्लाई करने वाले 8 कुख्यात, महाराष्ट्र, छग, राजस्थान में पहुंचाते रहे असलहा

एमपी के बालाघाट में पकड़े गए नक्सलियों को हथियार, विस्फोटक सप्लाई करने वाले 8 कुख्यात, महाराष्ट्र, छग, राजस्थान में पहुंचाते रहे असलहा

प्रेषित समय :22:05:42 PM / Wed, Jul 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/बालाघाट. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित किरनापुर बालाघाट के घने जंगल में पुलिस व हॉकफोर्स के जवानों ने आज नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद किए गए है. इसके अलावा नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है, जिसके जरिए ये पढ़े लिखे लोगों का बे्रनवॉश भी करते रहे. इनका एमपी के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के नक्सली संगठनों से संपर्क है, वहां भी हथियारों से लेकर विस्फोटक की सप्लाई की जाती है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के आठ सदस्य दो कार से किरनापुर के जंगल में पहुंचे, जब वे जंगल के रास्ते से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान पुलिस व हॉकफोर्स के जवानों ने घेराबंदी करते हुए रोक लिया, वे कुछ कर पाते इससे पहले भारी बल को देख शांत बैठ गए, पुलिस ने दोनों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, हथियार व विस्फोटक बरामद किया, पकड़े गए आरोपी मुम्बई, राजस्थान व गोदिया के रहने वाले है, जो पिछले करीब 5 साल से बालाघाट, मंडला, कर्वधा, राजनांदगांव, गोदिया, गढ़चिरौली में नक्सलियों को हथियारों की सप्लाई कर रहे है, इसके अलावा मुम्बई, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने की जानकारी मिली है. पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि आरोपियों के इन राज्यों के नक्सली कमांडरों से सीधा संपर्क है, जो समय समय पर मुलाकात करके  हथियार व विस्फोटकों की डिमांड लेकर सप्लाई करते है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से हथियार मिले है, उससे यही कहा जा सकता है कि नक्सली किसी बड़े हमले की तैयारी में रहे लेकिन उनके मंसूबों को पहले ही विफल कर दिया गया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, 2 मैगजीन, एके 47 की मैगजीन, 8 जिलेटिन राड, कोर्डेक्स, मोबाइल फोन, दो कार, 9 एलईडी टार्च सहित अन्य सामान बरामद किया है.

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी-

-संजय 35 वर्ष पिता नकझी भाई चित्रोठा ठाणे महाराष्ट्र
-शाकिर उम्र 45 वर्ष पिता शेरजंग खान निवासी कोटा राजस्थान
-जितेंद्र कुमार 35 वर्ष पिता जगदीश प्रसाद अग्रवाल झालरा पाटन राजस्थान
-रोहित 36 वर्ष पिता शिवाभाई वुटाने निवासी ठाणे महाराष्ट्र
-घनश्याम 34 वर्ष पिता शिवलाल आचले गोंदिया महाराष्ट्र
-वाजिद चौधरी 42 वर्ष पिता अब्दुल कय्यूम निवासी कोटा राजस्थान
-विजय 32 वर्ष पिता जीवन कोरेटी गोंदियां महाराष्ट्र
-तौसिफ उर्फ राजा 27 वर्ष पिता अनवर चौधरी झालावाड़ राजस्थान

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

मध्यप्रदेश में मानूसन सक्रिय, 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट

बंदिशों के साथ एक जून से अनलॉक होगा मध्यप्रदेश, लागू रहेगी धारा 144

मध्यप्रदेश की जेलों से कोरोना महामारी के चलते रिहा किये गये 4,500 कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ी

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

मध्यप्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से पहुँची, 47.37 मीट्रिक आक्सीजन है

Leave a Reply