सिरसा में सांपला का रास्ता रोकने पर 500 किसानों पर केस दर्ज, 10 लोगों को किया नामजद

सिरसा में सांपला का रास्ता रोकने पर 500 किसानों पर केस दर्ज, 10 लोगों को किया नामजद

प्रेषित समय :10:50:09 AM / Sun, Aug 1st, 2021

नई दिल्ली. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला का रास्ता रोकने के लिए हरियाणा के सिरसा के कालांवाली थाने में शनिवार देर शाम 10 नामजद सहित लगभग पांच सौ अज्ञात किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

मामले में अनुसूचित जाति अधिनियम की धारा तीन, भारतीय दंड संहिता की धारा 186,152,431 सहित विभिन्न अपराधिक धाराएं जोड़ी गई हैं.  यह मामला दादू गांव के एक पुलिस अधिकारी के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है. 

मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए सिरसा के पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.  अनुसूचित जाति अधिनियम की धारा जुड़ी होने के कारण इसकी जांच और आगामी कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक स्तर का अधिकारी करेगा. 

वहीं सांपला ने सिरसा में मीडिया को बताया कि अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रास्ता रोकना एक अपराध है.  रास्ता रोकने की शिकायत उन्होंने सिरसा के पुलिस अधीक्षक को की थी, जिसके बाद कालांवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है जिसकी प्रति उन्हें मिल गई है.  कृषि कानूनों से अनुसूचित जाति आयोग का कोई संबंध नहीं है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सात लाख के इनामी गैंगस्टर काला जठेड़ी को किया गिरफ्तार

एमपी के आधे हिस्से में ऑरेंज अलर्ट जारी, दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना

दिल्ली में खतरे के निशान के पार हुई यमुना, सरकार ने कहा- बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार

Leave a Reply