मुंबई. पिछले दिनों अक्षय कुमार ने ऐलान किया था कि उनकी फिल्म बेलबॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी. अब अक्षय ने एक और बड़ी घोषणा की है. बेलबॉटम का लुत्फ दर्शक 3डी में उठा पाएंगे. फिल्म देखने के अनुभव को दिलचस्प बनाने के लिए इसे 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज किया जा रहा है.
बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के थमने के बाद बेलबॉटम सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फ़िल्म बन गयी है. वहीं, अक्षय की भी इस साल यह पहली रिलीज़ है. अक्षय ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी देते हुए लिखा-19 अगस्त को पूरे फील के साथ रोमांच का अनुभव कीजिए.
बेलबॉटम 3डी में भी आ रही है. हालांकि, ऐसी ख़बरें आ चुकी थीं कि फिल्म को 3डी में रिलीज किया जा सकता है, मगर अब आधिकारिक ऐलान के बाद यह कन्फ़र्म हो गया है. अगर बड़े पर्दे पर अक्षय की फिल्मों की बात करें तो आखिरी फिल्म गुड न्यूज़ है, जो 2019 में रिलीज़ हुई थी. पिछले साल 2020 में उनकी फिल्म लक्ष्मी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पति के बचाव में बोलीं शिल्पा शेट्टी- 'वो पोर्न नहीं इरोटिक फिल्म थीं'
न्यूफ्लिक्स पर आने को तैयार है फिल्म "मंटो रीमिक्स"
ऐश्वर्या राय ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, मणि रत्नम की फिल्म में देंगी दिखाई
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने का आरोप
जब इमरान हाशमी ने कहा था- लड़की पटानी हो तो मेरी फिल्में देखो'
स्टेट ऑफ़ सीज: सारा ज़ोर एक्शन को दिखाने पर दिया (फिल्म समीक्षा
Leave a Reply