अभिमनोजः लोकसभा चुनाव 2024 में! पीएम चेहरे अभी से चर्चाओं में?

अभिमनोजः लोकसभा चुनाव 2024 में! पीएम चेहरे अभी से चर्चाओं में?

प्रेषित समय :07:21:10 AM / Mon, Aug 2nd, 2021

नजरिया. लोकसभा चुनाव भले ही 2024 में हों, लेकिन पीएम चेहरे की चर्चाएं अभी से शुरू हो गई हैं, वजह?

वर्ष 2024 तक पीएम नरेंद्र मोदी 75 की उम्र के करीब पहुंच जाएंगे, मतलब- सत्ता से संन्यास!

उधर, जेडीयू के प्रमुख नेता उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं. भले एनडीए के पीएम नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि देश में कोई पीएम बनने की क्षमता नहीं रखता है. नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण हैं.

याद रहे, 2024 में पीएम फेस का मुद्दा बीजेपी के ही प्रमुख नेता सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया है, उनका कहना था कि- नरेंद्र मोदी खुद कहते रहे हैं कि जो भी 75 साल से अधिक के हैं, उन्हें किसी पद पर नहीं रहना चाहिए, 75 साल का हवाला देकर लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार आदि को किनारे कर दिया था. लेकिन, अब मोदी को बताना चाहिए कि 2024 में बीजेपी का चेहरा कौन होगा?

उधर, विपक्षी एकता के लिए सक्रिय ममता बनर्जी की दिल्ली यात्रा के बाद गैर-भाजपाई दलों से भी आधा दर्जन नामों की चर्चाएं हैं, लेकिन क्या यह संभव हो पाएगा?

लोकसभा में बहुमत हांसिल करने के नजरिए से देखें तो लंबे समय तक केंद्र सरकार में बने रहने की क्षमता केवल कांग्रेस-बीजेपी में है, इसलिए यदि किन्हीं राजनीतिक परिस्थितियों में कांग्रेस-बीजेपी से अलग किसी अन्य दल का प्रधानमंत्री बन भी जाता है, तो उसके लिए कार्यकाल पूरा करना आसान नहीं होगा?

सियासी सयानों का मानना है कि यदि 2024 में बीजेपी का प्रधानमंत्री बना, तो संघ परिवार के समर्थन से बनेगा और यदि कांग्रेस से प्रधानमंत्री बना तो गांधी परिवार की सहमति से बनेगा!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, सीएम नीतीश को बताया पीएम मैटेरियल

पीएम मोदी रचेंगे इतिहास: सुरक्षा परिषद बैठक की अध्यक्षता करने वाले बनेंगे पहले भारतीय प्रधानमंत्री

IPS प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत में बोले पीएम मोदी- वित्तीय धोखाधड़ी एक बड़ी चुनौती

नई शिक्षा नीति के जरिए नए भविष्य का होगा निर्माण, कोरोना काल में हुआ काफी काम: पीएम मोदी

पीएम मोदी से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, भारत-अमेरिकी साझेदारी मजबूत करने की राष्ट्रपति बाइडन की मंशा का किया स्वागत

पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में की मुलाकात

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा: कांग्रेस न सदन चलने देती है और न चर्चा होने देती है

Leave a Reply