नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार व बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को त्यागपत्र दे दिया. अपने त्यागपत्र को लेकर ना तो उन्होंने कोई आधिकारिक बयान दिया है और ना ही कोई कारण स्पष्ट बताया है.
मालूम हो कि अमरजीत सिन्हा प्रधानमंत्री कार्यालय के दूसरे बड़े अधिकारी हैं, जिन्होंने साल 2021 में त्यागपत्र दिया है. इससे पहले मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
अमरजीत सिन्हा 1983 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में उन्होंने साल 2020 के फरवरी माह में पदभार संभाला था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अमरजीत सिन्हा के त्यागपत्र दिये जाने की पुष्टि की है.
अमरजीत सिन्हा को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया था. सरकार में, खासतौर पर सामाजिक क्षेत्र में करीब 33 वर्षों से अधिक कार्य करने का उनका अनुभव रहा है.
सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को डिजाइन करने में भी उन्होंने प्रमुख भूमिका निभायी थी. गरीबी उन्मूलन के लिए ग्रामीण विकास क्षेत्र में कई नीतियों के निर्माण और प्रभावी कार्यान्वयन में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.
अमरजीत सिन्हा के प्रमुख कार्यक्रमों और योजनाओं में मनरेगा, पीएमएवाई (ग्रामीण), पीएमजीएसवाई, रूर्बन मिशन, डीएवाई-एनआरएलएम, डीडीयूजीकेवाई आदि शामिल हैं. वह करीब डेढ़ दशकों तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण कार्य से भी जुड़े रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सात लाख के इनामी गैंगस्टर काला जठेड़ी को किया गिरफ्तार
एमपी के आधे हिस्से में ऑरेंज अलर्ट जारी, दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना
दिल्ली में खतरे के निशान के पार हुई यमुना, सरकार ने कहा- बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार
पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पारित
दिल्ली नगर निगम को सड़कों से वाहन जब्त करने का अधिकार नहीं : हाईकोर्ट
Leave a Reply