T20 World Cup के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो लेंगे संन्यास

T20 World Cup के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो लेंगे संन्यास

प्रेषित समय :10:14:03 AM / Wed, Aug 4th, 2021

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी20 वर्ल्ड कप  में आखिरी बार अपने देश के लिए खेलते दिखेंगे. कप्तान काइरन पोलार्ड ने इस बात की जानकारी दी. पोलार्ड ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद ड्वेन ब्रावो संन्यास ले लेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज घरेलू सरजमीं पर उनकी अंतिम सीरीज है.

बता दें ड्वेन ब्रावो साल 2018 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह गए थे लेकिन 2019 में उन्होंने दोबारा वापसी की. ब्रावो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की सत्ता में बदलाव के बाद वापसी को तैयार हुए थे. बता दें ब्रावो 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद विंडीज टीम के लिए नहीं खेले थे.

ड्वेन ब्रावो अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए विंडीज टीम के अहम खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर टीम की जीत में योगदान दिया है.

बता दें ड्वेन ब्रावो दुनिया की कई बड़ी क्रिकेट लीग में खेलते हैं. आईपीएल में भी वो चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं. ब्रावो ने कुल 489 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6429 रन बनाए हैं और उनके नाम 532 विकेट हैं. टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.

ड्वेन ब्रावो ने टी20 इंटरनेशनल में 76 विकेट अपने नाम किये हैं और उनके बल्ले से कुल 1229 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल में इस ऑलराउंडर ने 4 अर्धशतक भी जमाए हैं.

वैसे टी20 से पहले ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2021 के दूसरे सत्र में भी नजर आएंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स का ये अहम खिलाड़ी 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में दिख सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी-20 मैच: भारत ने 5 विकेट पर 132 रन बनाए, धनंजय ने 2 विकेट झटके

कुणाल पांड्या कोविड-19 पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका का दूसरा टी20 मैच स्थगित

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया में होगा बदलाव, नहीं खेलेंगे पृथ्वी शॉ और ईशान किशन

इंग्‍लैंड ने तीसरे टी20 मैच में पाकिस्‍तान को 3 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्‍जा

भारत-श्रीलंका और इंग्लैंड-पाक के मैच पर लग रहा था सट्टा, जबलपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

शिखर धवन ने बतौर कप्तान पहले मैच में जड़ा अर्धशतक, टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया

भारत का दूसरा विकेट गिरा, बर्थडे बॉय ईशान ने डेब्यू मैच में 42 बॉल पर 59 रन बनाकर आउट, धवन के 6000 रन पूरे

Leave a Reply