नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में IED ब्लास्ट कर एक गाड़ी को उड़ाया, 1 मजदूर की मौत

नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में IED ब्लास्ट कर एक गाड़ी को उड़ाया, 1 मजदूर की मौत

प्रेषित समय :12:03:05 PM / Thu, Aug 5th, 2021

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक वाहन को उड़ा दिया. इस घटना में 12 ग्रामीण घायल हुए हैं, जिनमें एक की मौत हो गई है. वहीं जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने गुरुवार को बताया कि जिले के मालेवाही थाना इलाके के घोटिया गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बोलेरो गाड़ी को उड़ा दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज सुबह कुछ ग्रामीण बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नारायणपुर से दंतेवाड़ा की तरफ जा रहे थे. उसी समय नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. बोलेरो इस हमले की चपेट में आ गई. जिसके बाद 12 लोग घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब 7.30 बजे घोटिया गांव के पास हुई.

नक्सली हमले की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों को तुरंत हादसे वाली जगह पर रवाना किया गया. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं दूसरे घायलों को शुरुआती इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस अधिकारी पल्लव ने बताया कि विस्फोट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान अब भी जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में औसतन 6.19 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा

छत्तीसगढ़ के धमतरी में खिला दुर्लभ सहस्त्रबाहु कमल, अद्भुत होता है इसका आकार, रंग-रूप और गंध

छत्तीसगढ़ में जमीन से निकल रहा बीयर, छककर पीने के बाद ले जा रहे लोग, मौके पर एमएलए और जेसीबी भी

छत्तीसगढ़ में दसवीं और 12 वीं कक्षा के लिये स्कूल सोमवार से खुलेंगे

छत्तीसगढ़: नाराज स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव विधानसभा पहुंचे, कहा- अब इस मामले का पटाक्षेप हो गया

छत्तीसगढ़: दामाद का कॉलेज बचाने के लिए सरकारी पैसा लगाएंगे बघेल, सिंधिया के आरोप के बाद सीएम ने दिया यह जवाब

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नया संकट: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने किया सत्र का बहिष्कार

Leave a Reply