नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में कहा कि अगस्त का यह महीना भारत के इतिहास में उसकी शुरुआत देखिए, एक प्रकार से उपलब्धियां लेकर आया है, ऐसा लग रहा है कि भारत की विजय की शुरुआत हो चुकी है, इसमें भी आज की 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष बन गई है, इतिहास इसको सालों तक दर्ज करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह 5 अगस्त ही है जब 2 साल पहले देश ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया था, 2 साल पहले 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार और सुविधा का भागीदार बनाया गया था. पिछले साल इसी 5 अगस्त को करोड़ों भारतीयों ने सैकड़ों साल के बाद भव्य राम मंदिर की तरफ पहला कदम रखा था, आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 5 अगस्त की तारीख को ही ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर से स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है, करीब 4 दशक के बाद यह स्वर्णिम पल आया है. जो हॉकी हमारी राष्ट्रीय पहचान रही है आज हमारे युवाओं ने उस गौरव को फिर प्राप्त करने का बहुत बड़ा देश को तोहफा दिया है, यह भी संयोग है कि आज ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए इतना पुण्य आयोजन हो रहा है. मेरे गरीब परिवार के भाई बहनों 80 करोड़ के लोगों को अनाज मुफ्त में मिल रहा है लेकिन मुझे उसमें शामिल होकर इस पुण्य कार्यक्रम में आकर आपके दर्शन का अवसर मुझे मिला है. एक तरफ हमारा देश हमारे युवा भारत के लिए नई सिद्धियां प्राप्त कर रहे हैं, जीत का गोल के बाद गोल कर रहे हैं तो वहीं देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राजनीतिक स्वार्थ में ऐसी चीजें कर रहे हैं मानो सेल्फ गोल करने में लगे हों.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश कैसे बदल रहा है इसमें इनको कोई सरोकार नहीं, ये लोग अपने स्वार्थ के लिए देश का समय और देश की भावना दोनों को आहत करने में जुटे हैं. भारत की संसद का जन भावनाओं की अभिव्यक्ति के पावन स्थान का ये लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से निरंतर अपमान कर रहे हैं, आज पूरा देश मानवता पर आए सबसे बड़े संकट से 100 साल में आया हुआ इतना बड़े संकट से बाहर निकलने के लिए जी जान से देश का हर नागरिक जुटा है और ये लोग कैसे देशहित के काम को रोका जाए इसकी स्पर्धा में लगे हैं.
विरोधियों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ये महान देश, इस देश की महान जनता ऐसी स्वार्थ और देशहित विरोधी राजनीति का बंधक नहीं बन सकता, ये लोग देश को और देश के विकास को रोकने की कितनी भी कोशिश कर लें, ये देश इनसे रुकने वाला नहीं है. वो संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन 130 करोड़ की जनता देश को रुकने न देने में लगे हुए हैं. हर कठिनाई को चुनौती देते हुए देश हर मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, सिर्फ बीते कुछ हफ्तों के कीर्तिमान देखें, जब देश नए कीर्तिमान स्थापित करने में लगा था और ये लोग देश को रोकने में लगे हुए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली: तिहाड़ जेल में मर्डर, बैरक नंबर तीन में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या
दिल्ली: बच्ची के साथ रेप और हत्याकांड मामले में परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
बिजली चोरी करने में मामले में J&K टॉप, निचले पायदान पर आई दिल्ली
EVM पर सवाल उठाने वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज, याचिकाकर्ता पर 10 हजार रुपये का जुर्माना
दिल्ली सरकार को केंद्र ने दिया झटका, विधायकों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव किया खारिज
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, सौ से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया
Leave a Reply