जानिए लड़कियों की जींस में क्‍यों दी जाती है चेन

जानिए लड़कियों की जींस में क्‍यों दी जाती है चेन

प्रेषित समय :09:19:31 AM / Thu, Aug 5th, 2021

लड़कियों के कपड़े लड़कों से बहुत अलग होते हैं क्‍योंकि उनके पास पहनने के लिए काफी वैरायटी और ट्रेंड होते हैं. जबकि लड़कों को तो बस जींस-टी शर्ट, कमीज़ में ही देखा जाता है. जींस की बात करें तो लड़कों की जींस में आगे चेन बनाने का मतलब समझ आता है लेकिन लड़कियों की जींस में आगे चेन होने का क्‍या मतलब है ?

जी हां, क्‍या आपने कभी सोचा है कि लड़कियों की जींस में चेन क्‍यों होती है? चलिए आज हम आपको बताते है जींस में चेन क्यों होती है और आपके साथ ये दिलचस्‍प जानकारी साझ़ा करते हैं.

कई लोगों को, खासकर कि लड़कों को लगता है कि जींस में आगे चेन मूत्र विसर्जन के लिए दी जाती है तो फिर लड़कियों की जींस में ये चेन देने की क्‍या जरूरत है. आपको बता दें कि जो जींस ओरिजनल डेनिम से बनाई जाती है वो बहुत कम लचीली होती है. चूंकि उनके हिप्स बड़े और कमर का साइज छोटा होता है. इस कारण बस जींस आसानी से पहन और निकाल सकें इसके लिए चेन दिया जाता है. ताकि पैन्ट की कमर को आसानी से बढ़ा कर ऊपर चढ़ाया जा सके या निकाल जा सके.

जींस की जेब में छोटी जेब

अब बात करते है जींस में होने वाली जेब की. क्‍या आपने कभी गौर किया है कि जींस के आगे वाली जेब में एक छोटी सी जेब भी होती है ? क्‍या आप इसके होने की वजह बता सकते हैं ? इसके पीछे भी एक इतिहास है. कहा जाता है कि इस छोटे पॉकेट की शुरुआत सबसे पहले लेवी स्‍ट्रॉस नाम की कंपनी ने की थी जो आज लेवाइस के नाम से जानी जाती है. इसी की वजह से आज हमारी जींस में छोटी पॉकेट है.

अब आपको बता दें कि जींस में जिसे आप छोटे पॉकेट के नाम से जानते हैं उसका असल नाम वॉच पॉकेट है और उसे काउ बॉयज़ के लिए खासतौर पर तैयार किया गया था. ये पॉकेट मुख्‍य रूप से घड़ी रखने के लिए बनाई गई थी. इसका इतिहास 1879 से आज तक है.

बताया जाता है कि 18वीं सदी में काउ बॉयज़ चेन वाली घडियां रखा करते थे और तभी से लेवाइस कंपनी ने जींस में छोटी जेब बनाना शुरु कर किया ताकि काउ बॉयज़ इसमें अपनी घड़ी रख सकें.

वहीं इसके पीछे एक और कारण बताया जाता है कि इस छोटी सी जेब में घड़ी रखने से गिरने का डर नहीं रहता था और ना ही पॉकेट में रखी दूसरी चीज़ों से इसमें स्‍क्रैच लगने का डर था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दो मुंहे बालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये टिप्स, कुछ ही दिन में दिखेगा असर

बारिश के दिनों में आपके पैरों को इंफेक्शन से बचाएंगे ये टिप्स

शादी में हैवी नथ पहनने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी परेशानी

शुरु​आती महीनों में प्रेगनेंसी को छिपाना चाहती हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स

सूखी और बलगम वाली खांसी से ऐसे पाएं राहत, अपनाएं ये जरूरी टिप्स

गर्मियों में पैरों को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

घर पर ऑफिस जैसा फील पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स

Leave a Reply