चंडीगढ़. विभिन्न कर्मचारी संगठनों की वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पंजाब सरकार को घुटने टेकने ही पड़े हैं. अमरिंदर सरकार ने प्रत्येक सरकारी कर्मचारी के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. सरकार ने भत्तों की संशोधित दरों को बहाल करने को भी मंजूरी दे दी है, जिससे कर्मचारियों के वर्तमान भत्ते लगभग दोगुने हो जाएंगे. इस कदम से राज्य के खजाने पर प्रति वर्ष 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का भार पड़ेगा.
राज्य सरकार के कर्मचारियों की शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा गठित मंत्रियों की निगरानी समिति ने यह निर्णय लिया. राज्य सरकार कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को प्रति वर्ष 4,692 करोड़ का अधिक भुगतान करेगी.
सरकार ने डॉक्टरों की गैर-व्यवसाय भत्ते (एनपीए) को उनके मूल वेतन के साथ 20% की दर से बहाल करने की मांग पर भी विचार किया है. भत्तों को लेकर पंजाब के डॉक्टरों और सरकार में टकराव की स्थिति बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि छठे वेतन आयोग में उनके भत्तों में कटौती की गई है. इस कारण वे हड़ताल कर रहे हैं. पंजाब सरकार ने सरकारी सेवा में डॉक्टरों को बनाए रखने और देश से चिकित्सा पेशेवरों के पलायन को रोकने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की तर्ज पर मूल वेतन के 25% की दर से 2011 से एनपीए का भुगतान करना शुरू कर दिया था, लेकिन यह मामला अब फिर से तूल पकड़ने लगा है.
राज्य सरकार लगभग 2.85 लाख कर्मचारियों के साथ-साथ 3.7 लाख पेंशनभोगियों को प्रति वर्ष अतिरिक्त 4,692 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. इसके साथ, प्रत्येक कर्मचारी और पेंशनभोगियों को औसतन 79,250 रुपये प्रति वर्ष मिलता रहेगा, जो उन्हें मिल रहा है.
साथ ही इन कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 13,759 करोड़ रुपये का बकाया भी मिलेगा. गौरतलब है कि पंजाब में चुनावी वर्ष के चलते अपनी मांगों को लेकर कई कर्मचारी संगठन आए दिन हड़ताल कर रहे हैं. ऐसे में किसी को नाराज करना सरकार को चुनाव में मंहगा पड़ सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः किसान आंदोलन पर निर्भर है अगला पंजाब विधानसभा चुनाव?
पंजाब में नौकरी के लिए 135 दिन 200 फीट ऊंचे टावर पर बैठा रहा युवक
कांग्रेस की पंजाब सरकार द्वारा गठित कमेटी ने की राज्य की सरकारी कंपनियों को बेचने की सिफारिश
पंजाब में बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी, फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान के दो घुसपैठिए ढेर
पंजाब अध्यक्ष सिद्धू को वॉयस मैसेज भेजकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने की आत्महत्या
पंजाब कांग्रेस में कैप्टन-सिद्धू के बीच शह-मात का खेल, दोनों में आगे निकलने होड़
Leave a Reply