अयोध्या. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भूमिपूजन को 5 अगस्त को 1 साल हो पूरा रहा हैl इस दौरान रामलला के दरबार की स्थिति पूरी तरह बदल गई हैl 9 नवम्बर 2019 को सुप्रीम का निर्णय आने से पहले जहां रामलला के पुजारी को प्रसाद देने व तिलक लगाने पर हंगामा हो जाता था, वहीं अब रामभक्त जयकारे लगा रहे हैंl
जगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य का कहना है कि अब हम विजय के बाद का जश्न मना रहे हैंl न्यायालय के निर्णय के बाद हम विजयी तो हुए पर देश में अमन व शांति के नाम पर हमारी कई पीढ़ियों की जीत की खुशी हम व्यक्त नहीं कर सकेl जब प्रधानमंत्री ने 5 अगस्त 2020 को भूमिपूजन किया तो हमने जीत का अनुभव कियाl इसके बाद अब रामलला के दरबार मे भक्त प्रसाद पा रहे हैं और जयकारे लगा रहे हैंl
उदासीन ऋषि आश्रम रानोपाली के महंत डॉ. भरत दास अब अयोध्या विवादों से मुक्त पूरी तरह राममय हैंl अयोध्या के हर कोने में राम नाम की गूंज हैl रामलला के दरबार में भक्तिमय संगीत बजता हैl बाहर से आने वाले भक्त बड़े ही भक्तिभाव से दर्शन-पूजन कर रहे हैंl चारों ओर खुशियां दिखाई देतीं हैंl
श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास कहते हैं कि अब हम सरल मार्ग से रामलला तक पहुंच पा रहे हैंl रामलला के सामने खड़े होकर जी भरकर उन्हें देख सकते हैंl रामलला की आरती में शामिल हो सकते हैंl रामलला को भोग, वस्त्र आदि के लिए अपना सामान देकर पुजारी जी से भोग लगवा सकते हैंl सबसे बड़ी बात यह है कि अयोध्या के नाम पर जो भय का माहौल बनाया गया था, वह अब खत्म हो चुका हैl
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया, यह होगा नया नाम
यूपी: थानाध्यक्ष के सामने विधायक ने जोड़े हाथ, कहा बीजेपी को हरवाने में क्यों लगे हो
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी को बनाया दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य: अमित शाह
Leave a Reply