नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता शुक्रवार दोपहर जंतर-मंतर पहुंचे और तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट किया.
किसानों से मिलकर राहुल गांधी ने कहा कि आज सभी विपक्षी पार्टियों ने काले कानूनों को हटाने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया. हम संसद में पेगासस की बात करना चाहते हैं, वहां पर वो पेगासस की बात नहीं होने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हर हिन्दुस्तानी के फोन के अंदर घुस गए हैं.
कांग्रेस और 14 अन्य विपक्षी दलों के नेता आज जंतर-मंतर पहुंचे और किसानों से मुलाकात की. राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा एवं जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, शिवसेना के संजय राउत और अन्य विपक्षी दलों के नेता यहां पहुंचे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राज्यसभा में पेगासस मुद्दे पर हंगामा, टीएमसी के 6 सांसद एक दिन के लिए निलंबित
पेगासस-महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी साइकिल से पहुंचे संसद भवन
अभिमनोजः अब तो नीतीश कुमार भी बोल दिए- पेगासस जासूसी मामले की जांच हो?
बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कहा- पेगासस मामले की हो सही तरीके से जांच, टेपिंग गलत
प्रदीप द्विवेदीः पिछली तमाम जासूसी, सियासी अपराध थीं, लेकिन- पेगासस जासूसी देशद्रोह है, क्योंकि....
Leave a Reply