पटना. पेगासस जासूसी मामले में संसद की कार्रवाई लगातार बाधित है. विपक्षी दलों का हंगामा जारी है, इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि पेगासस जासूसी कांड की सही तरीके से जांच होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि अगर यह मामला उठा है तो, इस पर सही तरीके से जांच हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा केस आये तो, जांच करा देनी चाहिए. किसी के फोन के साथ अगर टैपिंग हुआ है तो, वो गलत है.
जनता दरबार के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे पेगासस के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होने कहा कि अगर विपक्ष संसद में बहस की मांग कर रही है, तो इस पर सरकार को सोचना चाहिए और उचित निर्णय लिया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि कौन किसके मोबाइल को किस तरह से सुन रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर कहा कि उन्हें अपनी बात को पार्टी के नेताओं को कहनी चाहिए. मुझे मालूम कि उनकी बात को कौन नहीं सुन रहा है. सीएम ने आगे कहा कि बिहार में गठबंधन की सरकार बढिय़ा तरीके से काम कर रही है और इस पर किसी को संशय नहीं है.
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से मिलने के सवाल पर कहा कि उनसे पुराना संबंध हैं. हम लोग पहले एक ही पार्टी में थे. बाद में सभी लोग अलग-अलग हो गए. वहीं पीएम मैटेरियल के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के नेता हैं और अपना बयान दे रहे हैं, इसमें मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है. जातीय जनगणना के सवाल पर सीएम ने कहा कि हम पहले ही दोनों सदनों से पास कर चुके हैं. ऐसे हमारे दल के नेता इसमें लगे हुए हैं, जो भी होगा वो आप सबको जानकारी मिल जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भाजपा के मंत्री सम्राट चौधरी बोले: बिहार में गठबंधन की सरकार चलाना काफी चुनौतीपूर्ण
बिहार: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, सीएम नीतीश को बताया पीएम मैटेरियल
अभिमनोजः बिहार में सरकार कम, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सियासी जोड़-तोड़ ज्यादा चलती है?
बिहार: सांसद ललन सिंह बनाए गए जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने जताया भरोसा
बिहार के मधेपुरा में 65000 रुपए में डॉक्टर ने किया नवजात का सौदा, भेष बदलकर आए DM ने पकड़ा
Leave a Reply