नजरिया. पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है, लेकिन मोदी सरकार इस मुद्दे पर न तो संसद में चर्चा कर रही है और न ही जांच के लिए तैयार है.
लेकिन अब, पेगासस जासूसी मामले पर विपक्ष को बिहार के सीएम नीतीश कुमार का भी साथ मिल गया है, मतलब- जो मोदी सरकार के साथ हैं, वे भी चाहते हैं कि पेगासस मामले में जांच हो.
खबरें हैं कि सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि पेगासस केस की निश्चित तौर पर जांच होनी चाहिए. हम टेलीफोन टैपिंग के मामले कई दिनों से सुन रहे हैं. ऐसे में जांच होनी चाहिए.
उनका कहना है कि लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए. सावधानी से पूरे मामले की जांच हो सकती है. जांच के बाद ही सही कदम उठाया जाए.
समाचार पत्रों में लगातार खबरें सामने आ रही हैं. किसी को लोग किस तरह से सुन रहे हैं, उस पर कब्जा कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.
उनका तो यह भी कहना है कि संसद में पेगासस जासूसी केस पर बहस भी होनी चाहिए, जांच भी होनी चाहिए. जब इतने दिनों से लोग संसद में मुद्दा उठा रहे हैं, तो इसकी जांच होनी चाहिए, जिससे सच्चाई सामने आए. अगर कोई किसी को भी परेशान करने की कोशिश कर रहा है, तो जांच तो होना ही चाहिए.
सीएम नीतीश कुमार के इस बयान से विपक्ष को बड़ी ताकत जरूर मिली है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी इतनी आसानी से तैयार हो जाएंगे, ऐसा लगता नहीं है.
जब पेगासस का डेटा सुरक्षात्मक तरीके से सेट हो जाएगा, तब शायद मोदी सरकार जांच के लिए तैयार हो जाए?
तब तक इंतजार कीजिए!
देश के वरिष्ठ संपादक उमाशंकर सिंह ने ट्वीट किया- हौले से चला गया एक तीर....
https://twitter.com/i/status/1422159434256588804
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पेगसस मामले की जाँच होनी चाहिए : नीतीश कुमार pic.twitter.com/cipy1v2L0P
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 2, 2021
प्रदीप द्विवेदीः पिछली तमाम जासूसी, सियासी अपराध थीं, लेकिन- पेगासस जासूसी देशद्रोह है, क्योंकि....
पेगासस जांच! देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए?
पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी स्वीकार, अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई
प्रदीप द्विवेदीः क्या पेगासस जांच में देरी का मकसद डेटा साफ करना है?
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, कांग्रेस ने कहा- पेगासस पर हो चर्चा
लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने उड़ाए पर्चे, लगाए खेला होबे के नारे, संसद में पेगासस कांड पर बवाल
पेगासस जासूसी! सीधे सवालों के जलेबी जवाब क्यों? क्योंकि....
इजरायल ने बनाई कमेटी, पेगासस के गलत इस्तेमाल और लाइसेंस प्रक्रिया के आरोपों की करेगी समीक्षा
Leave a Reply