झारखंड: दामोदर नदी में नहाने उतरे 3 छात्र बहे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

झारखंड: दामोदर नदी में नहाने उतरे 3 छात्र बहे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

प्रेषित समय :16:46:43 PM / Sun, Aug 8th, 2021

बोकारो. झारखंड के बोकारो में दामोदर नदी की तेज धार में तीन छात्र बह गये. तीनों एमजीएम स्कूल के 12वीं कॉमर्स के छात्र हैं. जानकारी के मुताबिक 9 बच्चे भतुआ स्थित दामोदर नदी में नहाने पहुंचे थे. इनमें से 3 नदी में बह गये. सभी बच्चे घर से ट्यूशन पढऩे और क्रिकेट खेलने की बात कहकर सुबह निकले थे. नदी में बहे तीनों बच्चे सेक्टर 3, सेक्टर 9 और सेक्टर 12 थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं.

नदी में नहाने आए नितिन कुमार ने बताया कि 9 दोस्त दामोदर नदी में नहाने पहुंचे थे. 5 नदी के किनारे खड़े थे. 4 बच्चे नदी में नहाने उतरे. इसी दौरान शुभम नाम का छात्र डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए गोलू उसके पास गया, लेकिन वह भी तेज धार में बहने लगा. हर्ष दोनों को बचाने के लिए पानी में उतरा तो वह भी बह गया. हालांकि हर्ष को बचाने की कोशिश विपिन ने की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

विपिन ने बताया कि बाकी 5 दोस्त डर के मारे मौके से भाग गये. लेकिन उसने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस विपिन को पूछताछ के लिए थाने ले गई है. प्रशासन की ओर से बच्चों की खोज करने के लिए गोताखोर बुलाने की तैयारी की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द बच्चों को निकाला जा सके. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वही मौके पर स्थानीय लोगों और परिजनों की भीड़ लगी हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड में जज की मौत का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में जजों पर हमले को लेकर सभी राज्यों से मांगा जवाब

झारखंड में 300 करोड़ का जीएसटी घोटाला, 19 कंपनियों ने की करोड़ों की टैक्स चोरी

झारखंड हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जारी किया नोटिस

झारखंड: धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में कार्रवाई, पाथरडीह थाना प्रभारी सस्पेंड

देश के पूर्वी हिस्से में बढ़ रहा मानसून, एमपी, राजस्थान में रेड अलर्ट, झारखंड-बिहार, यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

झारखंड: राज्य के कर्मचारियों को हेमंत सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ता में 11 फीसदी की वृद्धि

Leave a Reply