आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के इमामगढ़ मोहल्ले में रविवार की रात एक व्यक्ति के घर में रसोई गैस सिलिंडर के पाइप में रिसाव के चलते आग (Fire) लग गई. बच्चियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस हादसे में तीन मासूम बच्चियों की झुलस कर मौत हो गई.
अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल के इमामगढ़ मोहल्ला निवासी दिनेश यादव कस्बा में ही एक मिठाई की दुकान पर काम करता है. रविवार की रात उसकी पत्नी माधुरी रसोई में खाना बना रही थी. रसोई में ही उसकी तीनों बच्चियां दीपांजलि (11), सियांशी (6) और श्रेजल (4) भी मौजूद थी. माधुरी किसी काम से रसोई से बाहर चली गई, लेकिन बच्चियां वहीं पर थीं.
इसी दौरान गैस सिलेंडर के पाइप और रेगुलेटर से हुए रिसाव के चलते आग लग गई. तीनों बच्चियां आग की चपेट में आकर झुलस गईं. चीख-पुकार सुनकर मां माधुरी के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए. लोगों ने किसी तरह बालू आदि डाल कर आग पर काबू पाया और तीनों बच्चियों को रसोई से निकाल कर इलाज के किए कस्बा स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद पूरे कस्बे में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर गोपाल स्वरूप वाजपेयी व थानाध्यक्ष अहरौला श्रीप्रकाश शुक्ला ने पुलिस बल के साथ माहुल स्थित अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी टीजीटी परीक्षा में साल्वर गैंग का एसटीएफ ने किया बड़ा भंडाफोड़, सरगना समेत सात गिरफ्तार
यूपी के गौतम बुद्ध नगर में सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी बस, महिला की मौत, 19 घायल
जदयू अध्यक्ष का बड़ा बयान, जरूरत पड़ी तो मणिपुर और यूपी में पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के पास कोई घोषणापत्र नहीं, केवल मनी-फेस्टो है
यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 339 भर्तियां
क्या, यूपी में परवान चढ़ पाएंगी छोटे दलों की बड़ी हसरतें
यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया, यह होगा नया नाम
Leave a Reply