नयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की बड़ी कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट को बड़ा झटका देते हुए उनके खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच में हस्तक्षेप से इंकार कर दिया. प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन के लिए इन कंपनियों के खिलाफ सीसीआई की जांच चल रही है. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन, न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ ने इस मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.
कोर्ट ने दोनों कंपनियों को जांच में शामिल होने के लिए समय दिया है. उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दोनों कंपनी शीर्ष अदालत गई थी. उच्च न्यायालय ने गैर-प्रतिस्पर्धी कारोबार के लिए दोनों कंपनियों के खिलाफ सीसीआई द्वारा शुरू की गयी प्रारंभिक जांच (पीई) में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. न्यायमूर्ति रमन ने सुनवाई के दौरान कहा कि हमें उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप का कोई कारण नजर नहीं आता. जांच में शामिल होने का समय को बढ़ा रहे है. हमें अमेजन और फ्लिपकार्ट की तरी बड़ी कंपनियों से अपेक्षा करते है कि वह स्वेच्छा से जांच में शामिल हो. वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने अमेजन और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने फ्लिपकार्ट की ओर दलीलें दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली से इंदौर आ रही विस्तारा का विमान से पक्षी टकराया, करीब 100 यात्री सुरक्षित
दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, फिर से झमाझम बारिश की संभावना
बच्चे को अपना सरनेम चुनने का पूरा अधिकार, पिता नहीं बना सकता कोई दबाव: दिल्ली हाई कोर्ट
राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका
सावरकर के नाम पर दिल्ली में खुल सकता है कॉलेज, सुषमा स्वराज के नाम पर विचार
Leave a Reply