दिल्ली. टोक्यो ओलिंपिक के सूरमा नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया, लवलिना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी प्लेयर्स देश लौट चुके हैं. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की जबरदस्त तैयारी की गई थी. ओलिंपिक के चैंपियंस का स्वागत बैंड-बाजे के साथ किया गया. एयरपोर्ट से ये सभी खिलाड़ी सीधे अशोका होटल पहुंच गए हैं.
फैन इंतजार करते रहे, खिलाड़ी वीआईपी गेट से निकले
दिल्ली एयरपोर्ट पर ओलिंपिक स्टार्स का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे. मीडिया भी टकटकी लगाकर पदकवीरों का इंतजार कर रहा था. ढोल-नगाड़ों और भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे. इसी बीच जब चैंपियन्स की फ्लाइट लैंड होने की खबर मिली, तो लोगों को अपना इंतजार पूरा होता नजर आया. हालांकि, सिक्योरिटी फोर्सेस ने सभी खिलाडिय़ों को रेगुलर अराइवल की जगह वीआईपी गेट से बाहर निकाला गया. इसके चलते, चैंपियन्स के फैन और मीडिया थोड़े मायूस भी नजर आए.
एयरपोर्ट पर ही खिलाडिय़ों का कोरोना टेस्ट हुआ
दिल्ली एयरपोर्ट पर ओलिंपिक से लौटे सभी खिलाडिय़ों का आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन किया गया. इसके बाद सभी खिलाड़ी अशोका होटल के लिए रवाना हो गए. अशोका में ओलिंपिक टीम का औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इंडियन ओलिंपिक एसोशिएसन से लेकर खेल मंत्रालय तक के अफसर खिलाडिय़ों के स्वागत के लिए तैनात हैं. यहीं खिलाडिय़ों के लिए खाने पीने का इंतजाम भी किया गया है.
भारत के लिए अब तक का सबसे सफल ओलिंपिक
टोक्यो ओलिंपिक में इस बार भारतीय खिलाडिय़ों ने 7 मेडल जीते, जो अब तक के सबसे ज्यादा मेडल हैं. इससे पहले 2012 लंदन ओलिंपिक में भारतीय खिलाडिय़ों ने 6 मेडल जीते थे. पहली बार ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है, जबकि मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में और रवि दहिया ने 57 किलो वेट में कुश्ती के फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल जीता. वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम, कुश्ती के फ्री स्टाइल के 65 किलो वेट में बजरंग पूनिया, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और बॉक्सिंग में लवलिना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
टोक्यो ओलिंपिक में भारत के सूरमा
नीरज चोपड़ा - गोल्ड (जेवलिन थ्रो)
रवि दहिया - सिल्वर (रेसलिंग)
मीराबाई चानू - सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
पीवी सिंधु - ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
लवलिना बोरगोहेन - ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
बजरंग पूनिया - ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज
आईओए की मदद के लिए आगे आई बीसीसीआई, टोक्यो ओलिंपिक में खिलाडिय़ों के लिए खोला खजाना
टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय दल की जर्सी लॉन्च
टोक्यो ओलंपिक का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन, अब 2024 में पेरिस में होगा खेलों का महाकुंभ
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रवीण के परिवार को मिल रही धमकी, पिता बोले- गांव छोड़ने पर मजबूर
भारत के खाते में आया छठा पदक, टोक्यो ओलंपिक में बजरंग पुनिया के नाम हुआ ब्रॉन्ज
टोक्यो की एक ट्रेन में 10 यात्रियों पर चाकू से हमला, 9 अस्पताल में भर्ती
दिल्ली से टोक्यो गया फोन तो रोने लगीं हॉकी टीम की कई खिलाड़ी, पीएम मोदी ने बंधाया ढांढस
पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में जीता रजत पदक, हरियाणा सरकार देगी 4 करोड़ रुपये
Leave a Reply