बैंकिंग सेक्टर में अपना भविष्य बनाने का उद्देश्य रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. IDBI बैंक 920 Exectives की भर्ती करने जा रहा है. इन रिक्तियों को लेकर बैंक द्वारा प्रमुख अखबारों में विज्ञापन भी दिया गया है. IDBI बैंक द्वारा सूचित किया गया है कि 920 Exectives भर्ती के लिए 5 सितंबर 2021 को ऑनलाइन टेस्ट करवाया जा सकता है. Exectives लेवल की इस भर्ती के लिए 20 साल से 25 साल तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं.
बैंक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ऐसा युवा जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्ता विश्वविद्यालय से 55 फीसदी अंक हासिल किए हैं, वो एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि SC/ST/PWD कैटेगरी को इस मामले में नियम अनुसार थोड़ी रियायत दी गई है. इस कैटगरी से संबंध रखने वाले आवेदनकर्ताओं के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं. बैंक ने स्पष्ट किया है कि एग्जाम देने के लिए अप्लाई करने वाले की उम्र 1 जुलाई 2021 को कम से 20 और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए.
किस कैटेगरी के लिए कितनी पोस्ट
अनरिजर्व कैटेगरी- 373 पोस्ट
SC कैटेगरी- 138 पोस्ट
ST कैटेगरी-69 पोस्ट
OBC कैटेगरी-248 पोस्ट
EWS कैटेगरी-92 पोस्ट
PWD कैटेगरी में कुल 36 पोस्ट हैं, जिनमें से चार अलग-अलग सब कैटेगरी के लिए 9-9 रिक्तियां हैं.
कब कर सकते हैं एग्जाम के लिए अप्लाई
IDBI Bank Exective Job के लिए 4 अगस्त से Online Registration शुरू हो जाएंगे, जो 18 अगस्त 2021 तक चलेंगे. 5 सितंबर 2021 को सभी सेंटर्स पर ये एग्जाम होने की प्रबल संभावना है. आपको बता दें कि ये IDBI द्वारा ये नौकरी contractual आधार पर एक साल के लिए दी जाएगी और फिर रिव्यू के आधार पर दो-दो साल के लिए कॉंट्रेक्ट बढ़ाया जा सकता है. जिन लोगों को बैंक द्वारा एग्जाम के बाद जॉब ऑफर की जाएगी, वो तीन साल की contractual service के बाद Assistant Manager (Grade A) पर appointment के लिए योग्य होंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी
बैंक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि पहले साल में Executive लेवल पर 29 हजार रुपये, दूसरे साल 31 हजार रुपये और तीसरले साल में 34 हजार रुपये दिए जाएंगे. इन लोगों को DA, HRA अलाउंस जैसे किसी भी भत्ते के हकदार नहीं होंगे.
इन लोगों को उम्र के मामले में रियायत
SC/ST कैटेगरी- 5 साल
OBC (नॉन क्रीमी)- 3 साल
Ex-सर्विसमैन- 5 साल
1984 के दंग से प्रभावित लोग- 5 साल
क्या है आवेदन की फीस
SC/ST/PWD कैटेगरी के लिए 200 रुपये
अन्य सभी कैटेगरी के लिए 1000 रुपये
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले IDBI Bank की वेबसाइट http://www.idbibank.in पर जाएं.
Recruitment of Executives on Contract-2021 लिंक पर क्लिक करे, यहां अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां क्लिक करें.
अब Click here for New Registration पर क्लिक करें.
अब बैंक द्वारा मांगी गई जानकारी भरें.
बैंक द्वारा दिए गए Provisional Registration Number और पासवर्ड को जरूर नोट कर लें. ये आपको मेल और SMS के माध्यम से भी भेजा जाएगा.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑन लाइन फीस भरें.
ट्रांजेक्शन पूरी होने के बाद e-Receipt जनरेट होगी, उसे संभालकर रखें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 797 पदों पर भर्ती
भारतीय डाक के बंगाल सर्कल में जीडीएस के 2357 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स
यूपी में 800 अभियंताओं की आउटसोर्सिंग के जरिए जल्द होगी भर्ती
नैनीताल बैंक लिमिटेड ने क्लर्क समेत 150 पदों पर निकाली भर्ती
राजस्थान आरएएस में 988 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 28 जुलाई से होंगे शुरू
बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, 4438 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती करेगी गहलोत सरकार
वूमेन मिलिट्री पुलिस में सोल्जर की भर्ती, आवेदन करने की 20 जुलाई अंतिम तारीख
Leave a Reply